Rajasthan Lal Diary: राजस्थान की सियासत में इन दिनों लाल डायरी की बड़ी चर्चा है। इसे लेकर आए दिन नेताओं कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं। आज पीएम मोदी ने सीकर में अपने संबोधन में भी लाल डायरी का जिक्र किया। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी आने वाले दिनों में पुरजोर तरीके से इस मुद्दे को उठाएगी।
लाल डायरी के राज को सार्वजनिक करें गुढ़ा
कोटा के एक कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि लाल डायरी नाम की कोई चीज नहीं है। राजेंद्र गुढ़ा झूठ बोल रहे हैं। वे बीजेपी की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि अगर लाल डायरी में कोई राज है तो वे इसे सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि यह बीजेपी का रचा हुआ षड्यंत्र है। इसके सिवा और कुछ नहीं है।
गुढ़ा की बातों में कोई सच्चाई नहीं हैं
मंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब यह जनता भी जान चुकी है बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए ऐसे मुद्दों को चुनावी मुद्दा बना रही है। लेकिन मैं आपको बता दूं उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा बार-बार अपने स्टेटमेंट बदल रहे हैं, इससे पता चलता है कि उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं हैं।
शांति धारीवाल ने आगे कहा कि गुढ़ा बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं। बता दें कि धारीवाल ने कोटा में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
ये भी देखेंः