Rajasthan Lal Diary: प्रदेश की सियासत इन दिनों राजेंद्र गुढ़ा और उनकी लाल डायरी के इर्द-गिर्द घूम रही है। धर्मेंद्र राठौड़ की कथित लाल डायरी के पन्ने रिलीज करने के बाद अब एक बार फिर राजेंद्र गुढ़ा अपने विधानसभा क्षेत्र में ऊंटगाड़ी यात्रा निकालने में व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर गुरुवार को जोधपुर पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस की टीम पाॅक्सो एक्ट के किसी मामले में आरोपियों को साथ लेकर पहुंची थी। इस घटनाक्रम को राजस्थान के सियासी जानकार लाल डायरी से जोड़ कर देख रहे हैं।
मैंने 6 माह से आमजन के लिए खोल रखा है बंगला
सरकारी आवास पर पुलिस की दबिश के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिला सम्मान यात्रा के प्रभाव को कम करने के लिए मेरे सरकारी बंगले पर जोधपुर पुलिस को भेजा गया। सरकार के मुखिया मेरे द्वारा किए गए खुलासे से डर गई है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 6 माह से बंगला पूरी तरह आमजन के लिए खोल रखा है। मैं और मेरा परिवार सनसिटी जयपुर में रहते हैं।
मेरे सरकारी बंगले पर एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोग रहते हैं। उनके लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था कर रखी है। जिस मामले में जोधपुर पुलिस मेरे बंगले पर आई उसके मुलजिम का मेरे बंगले पर आने-जाने वाले से कोई संबंध नहीं है।
नाबालिग के लिए आंदोलन करने को तैयार
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में वे पुलिस को हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है। यदि जरूरत पड़ी तो वे पीपाड़ जाकर आंदोलन भी करेंगे। गुढ़ा ने आगे कहा कि निर्णय कर लिया तो अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने फिर अपनी चिर परिचित बात को दोहराते हुए कहा कि हम महाराज शेखाजी के वंशज हैं इसलिए महिलाओं के सम्मान के लिए कुछ भी करना पड़ा तो करेंगे।
ये भी देखेंः