---विज्ञापन---

Rajasthan Death Controversy: तलाशी लेने गई पुलिस ने आरोपी की गभर्वती पत्नी को पीटा, बच्चे की मौत, मां ने लगाया आरोप

Rajasthan Junaid Nasir Death Controversy: गोतस्करी के मामले में राजस्थान के दो मुस्लिमों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गभर्वती पत्नी की राजस्थान पुलिस ने पिटाई कर दी। आरोपी की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि श्रीकांत की तलाश में पुलिस […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 19, 2023 09:45
Share :
Nasir Junaid Murder Case

Rajasthan Junaid Nasir Death Controversy: गोतस्करी के मामले में राजस्थान के दो मुस्लिमों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गभर्वती पत्नी की राजस्थान पुलिस ने पिटाई कर दी। आरोपी की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि श्रीकांत की तलाश में पुलिस ने नूंह जिले के आरोपी श्रीकांत के घर पर रेड की थी।

बेरहमी से मारपीट की

आरोपी श्रीकांत की मां ने बताया कि राजस्थान पुलिस के 30-40 लोग सुबह 3 बजे उसके घर आए। उन्होंने परिवार को डरा-धमकाकर जबरन गेट खुलवाए। अंदर घुसते ही उन्होंने श्रीकांत के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। श्रीकांत के घर पर नहीं होने की जानकारी देने पर उन लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दी। जब परिवार ने रोकना चाहा तो वे बेरहमी से पीटने लगे।

गर्भ में ही बच्चे की हो गई मौत

श्रीकांत की मां के अनुसार पुलिस ने श्रीकांत की 9 महीने गर्भवती पत्नी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कमलेश को धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ भी मारपीट की। धक्का देने के कारण उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद उन्हें जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। डाॅक्टरों के ऑपरेशन किया तो बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ।

नवजात के मुंह से खून आ रहा था धड़कन बंद थी। आरोपी श्रीकांत की मां ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों की मारपीट की वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हुई है।

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

दुलारी की शिकायत नूंह पुलिस तक पहुंच गई है। उन्होंने राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है। नूंह के पुलिस थाना नगीना SHO राजबीर ने कहा- शिकायत राजस्थान पुलिस के खिलाफ है। इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

First published on: Feb 19, 2023 09:39 AM
संबंधित खबरें