Family Committed Suicide: राजस्थान के जयपुर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर परिवार के सदस्यों ने जूस में जहर मिलाकर पी लिया, जिसके बाद सभी लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया और बेटे को भर्ती कर लिया, लेकिन इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई।
पपीते के जूस में मिलाकर पिया जहर
घटना को लेकर एसएचओ उदयसिंह यादव ने बताया कि बालाजी विहार, निवारू रोड के रहने वाले नवीन सैन (41), उसकी पत्नी सीमा सैन (39) और बेटा मयंक (14) ने रविवार रात को पपीता के जूस में जहर मिलाकर पी लिया था, जिसके बाद रात करीब 10:30 बजे जब बड़ा बेटा अनुराग मेडिकल शॉप से घर पहुंचा तो, गेट अंदर से बंद मिला। अनुराग ने करीब 15 मिनट तक आवाज लगाई, जब तीनों ने गेट नहीं खोला तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि तीनों बेहोशी की हालत में हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में मिठाई के कारखाने में जिंदा जला युवक, कोल्ड स्टोरेज के बॉयलर में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
बड़ा बेटा चलाता है मेडिकल शॉप
सभी को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दंपति को मृत घोषित कर दिया, जबकि मयंक ने इलाज के दौरान सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवीन मूलतः गांव बसावा तहसील नवलगढ़ (झुंझुनूं) का रहने वाला था। वह करीब पिछले 10 वर्षों से अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ बालाजी विहार, निवारू रोड पर रहता था। उसकी वैद्यजी का चौराहा पर मेडिकल की दुकान है, जिसे उसका बड़ा बेटा अनुराग संभालता है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
एसएचओ उदयसिंह यादव ने बताया ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नवीन की दोनों किडनी खराब थी। बीमारी और मकान का कर्ज होने की वजह से पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। FSL की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस को मौके पर जहर के खाली पाउच और एक गिलास में जूस मिला है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नवीन ने पहले जूस में जहर मिलाकर खुद पीया और इसके बाद पत्नी और बेटे को भी पिला दिया होगा।
Edited By