Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब डिलीवरी के बाद कथित तौर पर दो नवजात शिशु आपस में बदल गए. इसकी जानकारी होने के बाद दोनों के परिजनों में विवाद हो गया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस को बुलाया गया. हालांकि अस्पताल की तरफ से बताया गया कि दोनों परिजनों को सही बच्चे ही दिए गए हैं. इसके बाद भी दोनों परिजनों को यकीन नहीं हुआ. दोनों ही परिजनों की तरफ से डीएनए जांच की मांग की गई है.
एक लड़का और एक लड़की का हुआ था जन्म
हाथीपोल पुलिस स्टेशन अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि उदयपुर के एमबी अस्पताल में कथित तौर पर नवजात शिशुओं की अदला-बदली की घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि ‘अस्पताल में मंगलवार रात दो महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था. जिसके बाद एक लड़का और एक लड़की का जन्म हुआ था. किसी असमंजस के कारण शिशुओं की अदला-बदली हो गई थी. बाद में जब स्पष्ट हुआ तो परिजनों को बताया गया कि अदला-बदली हो गई है. जिसके बाद परिजनों के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में दोनों परिजनों ने DNA कराने की मांग की है. जिससे असमंजस दूर हो सके.’
अस्पताल में हुआ हंगामा
बुधवार देर रात राजस्थान के उदयपुर स्थित एमबी अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर दो महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. बताया गया है कि इसके बाद दोनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया था. किसी असमंजस के कारण कथित तौर पर दोनों बच्चों की अदला-बदली हो गई थी. जानकारी होने पर दोनों परिजनों के बीच विवाद हो गया और हंगामा होने लगा. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की. पुलिस ने दोनों परिजनों को समझाया और फिलहाल जिस परिजन के पास जो बच्चा है उसे दे दिया गया. पुलिस ने परिजनों से कहा कि जब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आती तब तक परिजन बच्चों की देखभाल करेंगे.
यह भी पढ़ें- कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बड़ा एक्शन, तमिलनाडु से कंपनी मालिक रंगनाथन को किया गिरफ्तार