---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की आमने सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Rajasthan road accident: राजस्थान में गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड पर मंगलवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में स्विफ्ट कार सवार और टेंपो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 21, 2025 22:23
Rajasthan News, Rajasthan Police, Rajasthan road accident, death in accident, Rajasthan, Gangapur City-Sawai Madhopur Road, राजस्थान न्यूज, राजस्थान पुलिस, राजस्थान सड़क हादसा, हादसे में मौत, राजस्थान, गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड
सड़क हादसा

Rajasthan road accident: राजस्थान में गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड पर मंगलवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में स्विफ्ट कार सवार और टेंपो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है

गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड पर शनिदेव मंदिर के पास दोनों वाहन तेज रफ्तार में एक-दूसरे से आमने-सामने से टकरा गए. टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. बताया गया है कि हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को गंगापुर सिटी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया.

---विज्ञापन---

3 लोगों की मौत, 6 घायल

बताया गया है कि इस हादसे में 55 वर्षीय गिर्राज मीणा, राम कल्याण गुर्जर और मानसिंह गुर्जर की मौत हो गई, जबकि मोहन, फूल कंवर, प्रदीप, बच्चन गुर्जर, मकसूद और बने सिंह मीणा का गंगापुर सिटी अस्पताल में इलाज जारी हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें- जयपुर के अस्पताल में कैसे भड़की आग? देखें क्या बोले अस्पताल के प्रभारी-पुलिस और गृह राज्य मंत्री बेड़म

---विज्ञापन---
First published on: Oct 21, 2025 10:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.