Rajasthan Hindi News: बाड़मेर के गेमाराम मेघवाल मंगलवार को पाकिस्तान की जेल से छुटकर बाड़मेर पहुंचे। प्रेमिका के साथ पकड़े जाने के डर से वह चार नवंबर 2020 को सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। चार नवंबर को गेमाराम जैसे ही बाॅर्डर पार किया तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़कर कराची जेल में डाल दिया।
बाॅर्डर पार कर पकड़े जाने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़कर कराची जेल में रखा। और कुछ दिन बाद उसे वहां से हैदराबाद जेल ट्रांसफर कर दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे दो भारतीय नागरिकों गेमाराम और राजू को अटारी और वाघा बाॅर्डर पर बीएसएफ को सौंप दिया। वहां कागजी कार्रवाई करने के बाद उन्हें हैदराबाद जेल ट्रांसफर कर दिया गया।.
और पढ़िए –Rajasthan Local News: जन्म के 48 घंटे बाद बच्ची को खेत में फेंका, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
उच्च स्तर पर की गई थी पैरवी
गेमाराम की रिहाई के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के बीच लगातार बातचीत कर रहे थे। लौटने के तुरंत बाद, गेमाराम ने पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया।
बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व सांसद और सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गेमाराम की पाकिस्तान से रिहाई के लिए उच्च स्तर पर पैरवी की थी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि गेमाराम सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था, जहां उसे जेल में डाल दिया गया था।