Jaisalmer SP Son Absconded: राजस्थान के जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के पुत्र पुष्कर में शादी रचाने के बाद फरार हो गया है। काफी प्रयास के बाद भी अजमेर पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी। एसपी पुत्र पर अजमेर के थानाधिकारी को पीटने का आरोप है।
अजमेर पुलिस ने एसपी पुत्र को पकड़ने के लिए चारो तरफ नाकेबंदी भी कराई है। लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं लग सका है। अब पुलिस ने अन्य जिलों की पुलिस से मदद मांगी है। उसके साथ ही जैसलमेर पुलिस भी अपने ही एसपी के बेटे की तलाश में जुटी है।
और पढ़िए –Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर गहलोत सरकार ने युवाओं की दी सौगात, जानें…
सीएम ने जताई नाराजगी
सीएम गहलोत ने 6 फरवरी को पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में गहलोत काफी नाराज दिखे। उनकी नाराजगी के चर्चे सियासी गलियों में भी खुब हुए। सीएम ने बैठक में कहा कि एक आईपीएस अधिकारी के बेटे ने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की। लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज होने में इतना समय क्यों लगा। तत्काल प्रभाव से एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई।
पहले मामला समझिए
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि मैं 26 जनवरी को ड्राई डे होने के कारण बिना वर्दी के साईकिल पर सवार होकर गश्त के लिए निकला। थानाधिकारी के अनुसार जब वे गश्त करते हुए सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल से थोड़ा आगे पहुंचे तो वहां सुनसान सड़क पर एक लड़का और एक लड़की कार में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आए।
नाम पता पूछने पर वह बोला कि आप कौन होते हो नाम पता पूछने वाले। इतने में कार सवार युवक ने गाली निकालते हुए धमकी दी कि तेरे जैसे बहुत देखे हैं, तू मुझे जानता नहीं है, मेरा नाम प्रवीण नाथावत है।
युवक ने गुस्से में गाड़ी तेज चलाते हुए साईकिल को टक्कर मारकर भाग गया। कुछ देर बाद वह पुनः उसी जगह आया और गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया।
और पढ़िए –चुनावी साल में पंडोखर बाबा का दावा, खतरे में है MP के सीनियर BJP नेता की कुर्सी
मारपीट के बाद पुष्कर में रचाई शादी
अजमेर में सीआई से मारपीट के आरोपी जैसलमेर एसपी के पुत्र प्रवीण की शादी में हाल ही में पुष्कर में धूमधाम से हुई थी। इस शादी में कांग्रेस नेता व राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ समेत कई पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें