Rajasthan Hindi News: पाली की मारवाड़ जंक्शन सीट से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने एक किताब लिखी है। वह किताब इन दिनों राजस्थान की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है ओर बने भी क्यों न जब किताब राजस्थान के जुलाई 2020 में हुए सियासी संकट पर हो।
विधायक मंगलवार को विधानसभा में बजट पर हो रही चर्चा में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा में अपने द्वारा लिखी गई किताब को लहराते हुए कहा कि जिस दिन किताब का विमोचन होगा, देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। इसमें में ही गवाह हूं, मैं ही गुनाहगार हूं। इस किताब में मैंने सच्चाई को लिखा है।
उचित समय आने पर करूंगा विमोचन
सदन में अभिभाषण पर बहस के दौरान विधायक ने सीलबंद लिफाफे में किताब दिखाते हुए कहा- मैं यह किताब लेकर आया हूं। इसका विमोचन किससे कराऊं। अभी तक निर्णय नहीं ले पाया हूं। मैंने ये किताब लिख ली है। उचित समय आने पर उचित व्यक्ति के हाथ से इसका विमोचन करवाऊंगा।
खुशवीर सिंह ने कहा कि मैंने अनुभव किया है। मैंने एक किताब लिखी है। उन्होंने कहा कि मेरी हालत पर मुझे यह शायरी याद आ रही है। एक शेर है- किधर ले जाऊं मैं दिल, एक तरफ हूरों की जन्नत तो दूसरी तरफ परियों की महफिल। बता दें कि जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश के आरोप में एसीबी ने तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनमें से एक खुशवीर सिंह भी थे।