Rajasthan Hindi News: राजस्थान के विधानसभा चुनावा यूं तो अभी 8 महीने बचे है, लेकिन सियासी उठापटक अभी से शुरू हो गई है। शनिवार को जयपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक और एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे देवेंद्र कटारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कटारा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आदिवासियों को नक्सली कहती है बीजेपी
इस दौरान कटारा ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासियों को नक्सली बताती है। और कांग्रेस सरकार युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करती है। इसलिए आज हमने आप पार्टी का दामन थामा है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने देश में विकास की राजनीति की शुरूआत की है। हम चाहते हैं कि राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ईमानदारी से शासन चले। ताकि गांव-ढ़ाणी तक राहत पहुंच सके।
कई नेता ज्वाॅइन करेंगे पार्टी
राजस्थान: BJP के पूर्व MLA और ST मोर्चा के उपाध्यक्ष रहे देवेंद्र कटारा AAP में शामिल
---विज्ञापन---कांग्रेस और NCP के कार्यकर्ताओं ने भी थामा आम आदमी पार्टी का दामन#AAP #Rajasthan pic.twitter.com/UiwU2qNi7i
— News24 (@news24tvchannel) February 18, 2023
इस दौरान उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। बता दें कि कटारा 2013-18 तक डूंगरपुर से बीजेपी के विधायक रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी और विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि अभी और भी नेता हमारे संपर्क में है। जो जल्द ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में भाईचारा देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि पार्टी अडाणी के मामले पर दिल्ली में विरोध करती है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में उन्हें समर्थन मिल रहा है।
राज्य में बीजेपी और कांग्रेस में है गठबंधन
मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हम पर लाठीचार्ज करती है। जिससे बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में राजस्थान की जनता आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएगी।