---विज्ञापन---

राजस्थान

सरकार ने 2 प्रतिशत बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का डीए, सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला

राजस्थान सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों का डीए 2 प्रतिशत बढ़ा दिया। इस फैसले से प्रदेश 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 1, 2025 14:11
Rajasthan DA hike
CM Bhajan Lal Sharma

केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने 7वें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इसको लेकर वित्त विभाग को आदेश दिया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सरकार के इस फैसले 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा। कर्मचारियों के तीन महीने का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगा। वहीं अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा।

सीएम ने पोस्ट कर दी जानकारी

सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत देय होगी। यह निर्णय लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा। हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है’।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Jaipur: गर्भवती पत्नी और बुआ की हथौड़े से हत्या कर खुद दी जान, बेटे पर भी किया जानलेवा हमला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 01, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें