Rajasthan Election 2023: झालावाड़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय जैन मंगलवार को जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। उधर राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आक्रोशित समाज के लोगों का धरना आज भी जारी है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी किसी समाज के लिए अमर्यादित टिप्पणी नहीं की। ना ही कभी आगे करूंगा। मैंने पार्टी के लिए पूर्ण प्रतिष्ठा से काम किया है।
दूसरी बार बने थे जिलाध्यक्ष
पूर्व सीएम में खास सिपहसालारों में से एक संजय जैन का इस्तीफा देना सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय रहा। इस पूरे मामले पर अभी तक वंसुधरा का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पार्टी चुनावी साल में किसी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहती। इसलिए संजय जैन से इस्तीफा ले लिया गया। बता दें कि संजय जैन वंसुधरा के खास होने के कारण ही दूसरी झालावाड़ बीजेपी के जिलाध्यक्ष बने थे। वह वर्तमान में झालावाड़ व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं। वहीं दूसरी कई कार्यकर्ताओं में इस बात की नाराजगी थी कि बार-बार एक ही व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बना देना ठीक नहीं था।
यह भी पढ़ें: विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को करेगा घेरने की कोशिश
जैन ने इस्तीफे में नहीं प्रकट किया खेद
वहीं उधर धरना दे रहे राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक संजय जैन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। समाज उन्हें पार्टी से बाहर देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो राजपूत समाज पूरे राजस्थान में प्रदर्शन करेगा। बताया जा रहा है कि जैन ने अपने इस्तीफे में अपनी कहीं गई बात पर खेद प्रकट नहीं किया। इसलिए समाज का धरना जारी रहेगा।
यह कहा था संजय जैन ने
झालावाड़ में भूमि विकास बैंक के चुनावों के दौरान बीजेपी समर्थित प्रत्याक्षी रणवीर सिंह राठौड़ के नामांकन के दौरान कई लोग मौजूद थे। रणवीर सिंह ने नामांकन फाड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद वहां पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन और अन्य लोग वहां पहुंचे और उनके इस कृत्य का विरोध जताया। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों द्वारा राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया और धरना शुरू कर दिया।