Rajasthan Election: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी को बीजेपी की साजिश बताया है। डोटासरा ने कहा कि जिस डायरी को लेकर माहौल बनाया गया है वह केवल बीजेपी की साजिश से रचा गया है। क्योंकि पीएम के पास सीकर की रैली में बोलने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस साजिश में गलती से हमारा एक साथी गुढ़ा इसमें शामिल हो गया।
चुनाव से पहले माहौल बनाया जा रहा
डोटासरा ने आगे कहा कि गुढ़ा ने यह दावा किया कि इस डायरी में दो नंबर का लेनदेन दर्ज है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। चुनाव में माहौल बनाने के लिए यह सब कुछ किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि गुढ़ा यह डायरी कहां से निकालकर लाए और लाए भी तो इतने दिनों तक इसे कहां पर छुपा रखा था। गुढ़ा ने इसे केंद्रीय एजेंसियों को क्यों नहीं सौंपा। डोटासरा ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारा साथी इसमें शामिल हो गया। उनको होना नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा कि केवल माहौल बनाने का काम हो रहा है।
लाल डायरी कांड बीजेपी की साजिश
बता दें कि गुढ़ा सोमवार को कथित लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे थे। विधानसभा में पटल पर रखने से पहले गुढ़ा उसे लहराते हुए स्पीकर के पास पहुंचे। इस दौरान उनकी कांग्रेसी विधायकों से तकरार भी हो गई। और इसी हाथापाई में कांग्रेस के विधायकों ने उनसे वह लाल डायरी छीन ली। इसको लेकर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के विधायक गुढ़ा के विधानसभा पहुंचने से पहले ही प्रतीकात्मक लाल डायरी लेकर पहुंचे थे। इससे यह स्पष्ट है कि यह सब कुछ बीजेपी की साजिश हैं।