Vasundhara Raje News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के राजनीतिक भविष्य को लेकर फिलहाल अटकलबाजियों का बाजार गर्म है। इन सबके बीच वसुंधरा भी सामाजिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। मंगलवार को राजे अलवर पहुंचीं। जहां उन्हाेंने शिवमहापुराण कथा में हिस्सा लिया। इसी कथा में अलवर सांसद योगी बालकनाथ भी पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य और मौसम एक जैसे होते हैं।
सभी मनुष्य एक जैसे नहीं होते- राजे
उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों कब बदल जाए पता ही नहीं चलता। लेकिन सभी मनुष्य एक जैसे नहीं होते हैं। राजे ने कहा कि जीवन संघर्ष भी एक समुद्र मंथन जैसा ही है, जिसमें से अमृत ही नहीं विष भी निकलता है। उस विष को पीने वाला ही सच्चा शिव भक्त होता है। राजे ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं शिवभक्त हूं। शिव के सहारे हूं। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकालेश्वर का भव्य कोरिडोर बनवाया।
यह भी पढ़ें: Weather Live Update: हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश जारी; दिल्ली में यमुना ने फिर पार किया खतरे का निशान, IMD का अलर्ट
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारतीय संस्कृति का पुनरुद्धार हो रहा है, वह अद्भुत है। उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकालेश्वर का भव्य कोरिडोर बनवाया। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया। मैं मानती हूं कि भगवान शिव की मोदी… pic.twitter.com/wyrPcEd70f
---विज्ञापन---— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) July 18, 2023
भव्य राम मंदिर पीएम मोदी की देन
वसुंधरा यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर पीएम मोदी के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की उन पर बड़ी कृपा है। इसलिए उन्हें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का अवसर मिला। पूर्व सीएम ने कहा कि सत्य ही ईश्वर है। सत्य ही शिव है। इसलिए शिव को अपनाना है तो सत्य पर रहो।
जैसा कि महाराज जी ने बताया मनुष्य और मौसम की एक राशि है। ये दोनों कब बदल जाये, पता ही नहीं चलता। लेकिन हां, सभी मनुष्य एक जैसे नहीं होते। जीवन संघर्ष भी एक समुद्र मंथन जैसा ही है। जिसमें से अमृत ही नहीं, विष भी निकलता है। उस विष को पीने वाला ही सच्चा शिव भक्त होता है और मुझे गर्व… pic.twitter.com/vobIcSr03j
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) July 18, 2023
चुनाव में वसुंधरा की भूमिका स्पष्ट नहीं
राजे ने पीएम मोदी के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए वाराणसी, अयोध्या और उज्जैन में हुए मंदिरों के विकास कार्यों की सराहना की है। बता दें कि इससे पहले वसुंधरा कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुकी है। अब अलवर में भी पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ की। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में अभी तक चुनाव में पूर्व सीएम की भूमिका को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। पिछले दिनों पूर्व सीएम दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलीं थीं।