---विज्ञापन---

‘राहुल गांधी और गहलोत के वोटर PM मोदी को हीरो मानते हैं’, राजस्थान के रण में कूदे आवैसी ने वोटर्स से पूछा बड़ा सवाल

Asaduddin Owaisi on PM Modi Rajasthan Election 2023: ओवैसी पर लगातार कांग्रेस और बीजेपी की विरोधी पार्टियों के वोट काटने के आरोप लगते रहे हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 22, 2023 21:29
Share :
Rajasthan Election 2023: Rahul Gandhi and Ashok Gehlot Voters consider PM Modi Hero, Asaduddin Owais
Rajasthan Election 2023: Rahul Gandhi and Ashok Gehlot Voters consider PM Modi Hero, Asaduddin Owais

Asaduddin Owaisi on PM Modi Rajasthan Election 2023: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) राजस्थान के रण में कूद गई है। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसके साथ ही कई और नामों की भी घोषणा की जाएगी। पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से जमील खान, भरतपुर की कामां सीट से इमरान नवाब, सीकर की फतेहपुर से जावेद अली खान को मैदान में उतारा है।

ओवैसी पर लगातार कांग्रेस और बीजेपी की विरोधी पार्टियों के वोट काटने के आरोप लगते रहे हैं। जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने न केवल इन आरोपों का जवाब दिया, बल्कि वोटर्स से बड़ा सवाल भी पूछ लिया।

---विज्ञापन---

असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में कहा- अगर आपका लक्ष्य पीएम मोदी को हराना है, तो मेरा भी लक्ष्य है कि नरेंद्र मोदी फिर कभी प्रधानमंत्री न बनें। अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आपने कभी बीजेपी को वोट दिया है, तो आप इससे इनकार करेंगे… तो फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी सफल कैसे होती है?

राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर पीएम मोदी को हीरो मानता है

इस पर समर्थकों में से एक ने कहा कि बीजेपी बेईमानी से कामयाब हो जाती है। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि बेईमानी से कामयाब हो जाती है या नहीं, वो एक अलग बात है, लेकिन आप तो उन्हें वोट नहीं देते, फिर कैसे कामयाब होती है। जब हमें इस बारे में मालूम हुआ तो पता चला कि जो राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर है, वो भी मोदी को अपना हीरो मानता है और बीजेपी को वोट दे देता है।

ये भी पढ़ें: Assembly Election 2023: राजस्थान कांग्रेस के 43 और उम्मीदवार घाेषित; दूसरी लिस्ट में फिर दो निर्दलीयों पर खेला पार्टी ने दांव

तीनों सीटों पर कांग्रेस ने दर्ज की है जीत

ओवैसी ने आगे कहा- फिर जब हम चुनाव लड़ते हैं तो लोग आरोप लगाते हैं कि ओवेसी वोट काटने के लिए आए हैं। मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि यहां पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं, फिर पहले बीजेपी कैसे जीत गई? बीजेपी के सभी सांसद 2019 लोकसभा चुनाव में कैसे जीत गए, कांग्रेस इसका जवाब नहीं दे पाएंगे।” बता दें कि ओवैसी ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वे मुस्लिम वोटर्स का भी दबदबा माना जाता है। पिछली बार तीनों सीटों कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 22, 2023 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें