Dholpur Bike-Truck Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाइक और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में दो भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक समेत ट्रक के नीचे फंसे छोटे भाई की जलने से मौत हुई, वहीं बड़े भाई ने सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार दोनों भाई ग्रेड थर्ड टीचर की ज्वाइनिंग के लिए जा रहे थे।
भिड़ंत के बाद लगी आग
मामला धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाने के बिजौली चौकी का है, जहां शनिवार सुबह NH-11बी पर गौशाला के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि भिड़ंत के बाद आग लग गई। इस घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक विजय और आकाश अपने गांव सुंदरपुर से सुबह 4 बजे निकले थे। विजय का हाल ही में रीट लेवल-1 पास करने बाद थर्ड ग्रेड टीचर में सलेक्शन हुआ था और उसी को लेकर शनिवार को गंगापुर सिटी में ज्वाइनिंग करना था।
यह भी पढ़ें-जयपुर में भीड़ ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या; इलाके में तनाव, पुलिस और एसटीएफ तैनात
परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाला पहला
विजय पांच भाई-बहनों के परिवार में सरकारी नौकरी पाने वाला पहला था। विजय की नौकरी को लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। हादसे का शिकार छोटा भाई बीएसटीसी के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जबकि बड़ा भाई सुभाष पिता के साथ खेती बाड़ी का काम करता है। दोनों मृतकों के शवों को बाड़ी हॉस्पिटल की मोर्च्युरी रखवाया गया है।