Rajasthan Dausa Accident News: राजस्थान के दौसा में एक भीषण हादसा हुआ है। दौसा कलेक्ट्रेट सर्किल के पास एक बस अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवागमन को रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है।
डिवाइडर तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरी बस
दौसा कलक्ट्रेट से 300 मीटर दूर हाईवे 21 पर बने आरओबी की दीवार तोड़ कर एक निजी कोच बस रात करीब 2.15 बजे रेल्वे ट्रेक पर गिर गई। सूचना के बाद दौसा प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक आरोबी के पास रास्ता नहीं होने से बचाव व राहत कार्य में परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा। घंटो की मशक्कत के बाद बस में फंसे लोगों को निकाला। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहा है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, दौसा के एडीएम राजकुमार कासवा ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं। घटना की जांच के लिए एसडीएम को मौके पर भेजा गया है।
#WATCH | After the accident, 28 people were brought to the hospital, of which 4 are deceased. Doctors are treating the injured. SDM has been sent to the spot to investigate the incident: Rajkumar Kaswa, ADM Dausa, Rajasthan (05.11) pic.twitter.com/D5P5eqCCuF
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 6, 2023
यह भी पढ़ेंः Viral Video: इश्क और जंग में सब जायज… गर्लफ्रेंड से मिला तो दिल खिला, अचानक आए लड़की के घरवाले, जान के पड़े लाले
ट्रेनों की आवागावन पर रोक
सूचना के बाद कलक्टर कमर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे व रेलवे के अधिकारियों से बात कर दिल्ली जयपुर रेल मार्ग को बंद करवाया। एएसपी बजरंग सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों के शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। बताया जा रहा है कि ये बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी। बस में ज्यादातर लोग अपनों के अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे।