Rajasthan: सीएम गहलोत ने सोमवार को जयपुर में 1514 गांवों की सड़कों का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने वीसी के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें बन रही हैं। कोई जमाना था जब हम सड़कों के मामले में गुजरात से पीछे थे। आज हम गुजरात के बराबर हैं।
सीएम ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी। अब बड़े शहरों की तरह छोटे कस्बों और गांवों में भी इंदिरा रसोई का सस्ता खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि आठ रुपए में खाना देने की इंदिरा रसोई योजना को अब गांवों और कस्बों तक ले जाया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि सड़कों से विकास का बहुत बड़ा संबंध होता है। सड़कों से गांव वालों को कई सुविधा मिल सकती हैं। ब्लैक स्पाॅट को ट्रैक कर हम हादसों को रोकने का प्रयास करेंगे।
सड़कों की गुणवत्ता में हुआ सुधार
सीएम ने कहा कि बारिश के दिनों में चाहे गांव हो या शहर सड़कें टूटना स्वाभाविक है। राजस्थान में सड़कों की गुणवत्ता सुधरी है। उन्होंने कहा कि आज जिन सड़कों को शिलान्यास हुआ है उन सभी का काम मानसून समाप्त होते ही शुरू कर दिया जाएगा।
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आने वाले पर्यटक गांव में भी जाते हैं। अभी मैं स्वयं कुछ दिनों पहले आदिवासी क्षेत्रों के दौरे पर गया था। वहां मैंने गावों में देखा कि सड़कें बहुत अच्छी बनी हुई थी। हर गांव तक सड़कों का जाल बिछे इसके लिए हमने एक पाॅलिसी बनाई है।
सर्वे कर बनवा रहे सड़कें
सीएम गहलोत ने कहा कि नई सड़कों के निर्माण के साथ ही हम प्रदेश की सड़कों को और चौड़ा बना रहे हैं। इसके लिए हमने वहां की स्थानीय स्वायत्त शासी संस्थाओं से सड़कें बनवाने का काम किया। इसके अलावा हमनें जिला प्रशासन से सर्वे करवाकर सड़कों की माली हालत को सुधारने का काम किया है। प्रत्येक जिले में पहले हम सड़कों का सर्वे करवा रहे हैं और उसके बाद उसकी मरम्मत करवा रहे हैं।
ये भी देखेंः