---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan By Election Result Live : राजस्थान की 5 सीटों पर जीती बीजेपी, कांग्रेस को मिली 1 सीट

Rajasthan By Election Result 2024 Live : राजस्थान उपचुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के टेबल पर ईवीएम मशीनें आ गई हैं और वोटों गिनती शुरू हो गई है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Nov 23, 2024 16:10
Rajasthan CM Bhajanlal Targets on Ashok Gehlot
Rajasthan Bypoll Result 2024 (File Photo)

Rajasthan Bypoll Result 2024 Live : महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ राजस्थान में भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। राज्य की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे। जनता ने ईवीएम में सभी 69 उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी थी। खींवसर सीट पर सबसे ज्यादा 75.62 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि दौसा में सबसे कम मतदान हुआ था। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी।

राजस्थान की झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीटों के लिए कुछ ही देर में रुझान आने लगे हैं। 7 काउंटिंग सेंटरों में 98 टेबलेट्स और 141 राउंड के जरिए ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस उपचुनाव में दो राष्ट्रीय पार्टियों के साथ दो क्षेत्रीय दलों ने भी हिस्सा लिया है। क्षेत्रीय पार्टियों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) शामिल हैं।

---विज्ञापन---
सीट विजेता पार्टी
झुंझुनूं राजेंद्र भांबू बीजेपी
खींवसर रेवंत राम डांगा बीजेपी
रामगढ़ सुखवंत सिंह बीजेपी
दौसा दीन दयाल कांग्रेस
सलूंबर शांता मीणा बीजेपी
चौरासी अनिल कुमार कटारा BADVP
देवली-उनियारा राजेंद्र गुर्जर बीजेपी

इन प्रत्याशियों का खुलेगा भाग्य

झुंझुनूं सीट

---विज्ञापन---

झुंझुनूं विधानसभा सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस के अमित ओला, भाजपा के राजेंद्र भाम्बू और निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र गुड़ा के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है।

खींवसर सीट

खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। कांग्रेस के रतन चौधरी, बीजेपी के रेवंत राम डांगा और आरएलपी की कनिका बेनीवाल आमने-सामने हैं।

रामगढ़ सीट

रामगढ़ से कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान को टिकट दिया था। वे आगे चल रहे हैं। जिनका सीधा चुनावी मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह से हुआ।

दौसा सीट

दौसा सीट पर 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस के दीनदयाल चंद बैरवा और बीजेपी के जगमोहन मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। जगमोहन मीणा किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं।

सलूंबर सीट 

सलूंबर से कांग्रेस की रेशमा मीणा, BAP के जितेश कटारा और BJP की शांता देवी मीणा के बीच मुकाबला हुआ था। यहां से बीजेपी आगे है।

चौरासी सीट

चौरासी सीट पर भी BAP ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश रौत और BJP के कारीलाल ननोमा से रहा।

देवली-उनियारा सीट

देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर अपना पर्चा भरा। उनकी टक्कर कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर से होगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 23, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें