Rajasthan Assembly Budget: राजस्थान विधानसभा में आज सीएम अशोक गहलोत ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि पीएम दौसा आ रहे हैं। यह अच्छा मौका है। हम सब उन्हें मिलकर ईआरसीपी का मुद्दा याद दिलाएं या हम सब मिलकर दिल्ली चलें। पीएम चाय पिलाएं तो ठीक, इतनी तो (Rajasthan Assembly Budget) पीएम की याददाश्त है कि उनका किया हुआ वादा याद आ जाएगा।
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में विपक्ष ने चार साल निकाल दिए, लेकिन कोई मुद्दा खड़ा नहीं कर सके। अभी बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली उसमें न जन दिखा, न आक्रोश।
और पढ़िए –UP MLC चुनावः BJP के जयपाल सिंह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते, 1986 से इस सीट पर भाजपा का कब्जा
उन्होंने पेपर लीक मामले पर कहा कि पेपर लीक गंभीर मामला है। पूरे देश में पेपरलीक के गैंग बन चुके हैं। गुजरात में पेपरलीक हो गया, वहां बच्चे सड़कों पर आ गए। हम सबको मिलकर इस पर चिंतन करना होगा।
कटारिया ने सरकार को घेरा
विधानसभा में राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर हुई चर्चा का प्रत्युत्तर… https://t.co/xN5WcN1jhM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 2, 2023
इससे पहले पेपर लीक मामले पर सदन में बहस के दौरान कटारिया ने कहा कि (Rajasthan Assembly Budget) राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पेपर लीक बहुत गंभीर मामला है। पहले रीट परीक्षा का पेपर जयपुर में शिक्षा संकुल से बाहर कैसे आ गया? प्राइवेट लोगों को किसने लगाया? डबल लॉक की चाबी से पेपर निकल जाए तो राजस्थान का बच्चा किसको दोष देगा?
कटारिया ने कहा- सीनियर टीचर भर्ती का पेपर लीक हुआ। यह पेपरलीक लीक नहीं हुआ, यह बहुत बड़ा स्कैंडल है। यह तो बच्चों ने ही सूचना दे दी और उदयपुर एसपी ने कार्रवाई कर दी। रात आठ बजे नकल करने के लिए गाड़ी में बैठाया और दो बजे पेपर दिया। एसपी ने पीछा करके सभी साधनों सहित पकड़ लिया।
और पढ़िए –Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना के खिलाफ CM खट्टर, कहा- दिवालिया हो जाएगा भारत
गहलोत बोले- कटारिया जी मोदी को इंप्रेस करने के लिए भाषण दे रहे थे
सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पूरा भाषण भावनाओं पर टिका था और झूठ का पुलिंदा था। केंद्र सरकार सबको साथ लेकर चल रही है, इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता। हमारा तो मुद्दा ही यही है। आज देश में किस तरह का माहौल है।
लोकसभा में बीजेपी से एक भी सांसद मुस्लिम नहीं है, आप किस आधार पर साथ लेकर चलने की बात करते हो। चुनाव आने वाले हैं ना इसलिए मोदीजी को इंप्रेस करने के लिए भाषण दे रहे थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By