Rajasthan BJP Letter Bomb: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में ‘लेटर बम’ फूटा है। भाजपा के पूर्व मंत्री राम किशोर मीणा ने चुनाव प्रभारी को लिखा है। जिसमे उन्होंने आरोप लगया है कि भाजपा परिवर्तन यात्रा में उन्हें बैठने नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री का आरोप है कि जब वो रथ में बैठने गए तो उन्हें रथ में चढ़ने नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्हें कहा गया कि उनके रथ पर चढ़ना का कोई प्रोटोकॉल नहीं है। राम किशोर मीणा का आरोप हैं कि उन्हें सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल समझ में आता है लेकिन पार्टी के कार्यक्रम में ऐसा प्रोटोकॉल उनकी समझ के बाहर है।
पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा
भाजपा के पूर्व मंत्री राम किशोर मीणा ने चुनाव प्रभारी को पत्र में लिखा कि 10 सितंबर 2023 को सिकराय में हुए भाजपा परिवर्तन रथ यात्रा में उन्हें विधानसभा सयोजक राम अवतार कसाना, कई मण्डल अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आंमत्रित किया था। यात्रा का समय 12 बजे बादीकुई से था। वो उक्त स्थल पर 12.30 बजे पहुंच गए थे। रथ पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल, जसकोर मीणा, रामकुमार वर्मा समेत टिकिट के आंकाक्षी सवार थे। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल और रामकुमार वर्मा ने उन्हें रथ पर आने का इशारा किया था। जब वो रथ के गेट पर चढ़ने के लिए गए तो इस यात्रा के सयोजक अरूण चतुर्वेदी ने उन्हें रोक दिया। अरूण उनसे कहा कि आपके रथ में सवार होने का प्रोट्रोकॉल नहीं है।
यह भी पढ़ें: अनाथों को सरकारी नौकरी, भर्ती के लिए बैचलर डिग्री मान्य, नौकरियों से जुड़े राजस्थान सरकार के 3 फैसले पढ़ें
रथ पर चढ़ने से रोका गया
पूर्व मंत्री ने आगे लिखा कि इसके बाद फिर से उन्हें केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल ने रथ पर आने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने फिर से रथ पर चढ़ने की कोशिश की, तो फिर अरूण चतुर्वेदी ने उन्हें रोक दिया। चतुर्वेदी ने कहा की आप क्यों बार-बार आते है, आप का रथ में ऊपर आने का प्रोट्रोकॉल नहीं है।
पूर्व मंत्री मीणा के सवाल
इस पत्र के जरिये पूर्व मंत्री मीणा ने चुनाव प्रभारी से कुछ सवाल भी किये हैं। जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या नये पार्टी प्रोग्राम में कोई प्रोटोकाल का नियम जुड़ा है?
जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट