---विज्ञापन---

राजस्थान में होटल में घुसकर फायरिंग, गार्ड को पर्ची पकड़ाई, लिखा- 50 लाख दो, नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी

Alwar Hotel Firing And Extortion: बदमाशों ने एक होटल में घुसकर फायरिंग करते हुए एक पर्ची पकड़ाई, जिस पर रंगदारी की मांग की गई है। फायरिंग के बाद होटल में खाना खा रहे लोगों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 29, 2023 16:26
Share :
Alwar Hotel Firing, Rajasthan Hotel Firing, Extortion, Firing And Extortion, Alwar Crime News, Rajasthan Crime News, Hindi News, Crime News

Alwar Hotel Firing And Extortion: राजस्थान के अलवर जिले से फायरिंग कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक होटल में घुसकर फायरिंग करते हुए एक पर्ची पकड़ाई, जिस पर रंगदारी की मांग की गई है। फायरिंग के बाद होटल में खाना खा रहे लोगों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

50 लाख रुपये की मांग की गई

---विज्ञापन---

यह घटना अलवर में सदर थाना क्षेत्र के टेल्को चौराहा स्थित ओल्ड राव होटल की है, यहां शनिवार शाम करीब 7:45 बजे बदमाश रंगदारी के लिए फायरिंग कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने तीन फायर होटल के शीशे पर और एक हवाई फायर किया। इस दौरान बदमाश होटल के गार्ड को पर्ची देकर गए हैं, जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है, जिनमें से एक बदमाश फायरिंग करता है। दूसरा गार्ड के साथ मारपीट कर रहा है। इस दौरान बदमाशों ने गार्ड के सिर पर हथियार से मारकर घायल भी कर दिया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कार-ट्रक की टक्कर, मां-बेटों समेत बहुओं और पोता-पोती की मौत, समारोह से लौट रहे थे

---विज्ञापन---

होटल कर्मचारी धर्मेंद्र ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने फायरिंग की वह काउंटर पर बिल बना रहा था। उसने बताया कि जब शीशा टूटकर नीचे गिरा तो वह देखने लगे कि शीशा कैसे टूटा तभी दो फायर और शीशों पर किए गए, जिससे होटल के गेट पर लगे शीशे टूट गए। इस दौरान बदमाशों को देखकर सब अपनी जान बचाकर भागने लगे।

मोगी गैंग के नाम से दी गई है पर्ची

फायरिंग के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फायरिंग की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर एक 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की पर्ची बरामद की गई है। पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है। फायरिंग के बाद भिवाड़ी की तरफ बदमाश भागे हैं। यह पर्ची मोगी गैंग के नाम से दी गई है। सीसीटीवी में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जल्दी ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 29, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें