---विज्ञापन---

राजस्थान

12 घंटे में राजस्थान में दूसरा बड़ा हादसा, जयपुर में 5 गाड़ियों पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, 11 लोगों की मौत

लगातार दूसरे दिन राजस्थान में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जोधपुर के बाद जयपुर में बड़ा हादसा हुआ। जयपुर की लोहा मंडी में एक डंपर बेकाबू होकर कई गाड़ियों को रौंदता चला गया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 3, 2025 15:14
राजस्थान के जयपुर में कारों पर चढ़ा डंपर।

राजस्थान में 12 घंटे में दूसरे सबसे बड़ा हादसा हुआ है। रविवार देर रात सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद सोमवार दोपहर जयपुर में एक डंपर लोगों के लिए काल बन गया। जयपुर में लोहा मंडी में एक डंपर कई गाड़ियों पर चढ़ा गया। डंपर एक के बाद करीब 20 से ज्यादा गाड़ियों पर चढ़ता गया। इसमें करीब 50 लोग दब गए। अभी तक करीब 11 लोगों की मौत की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे में अभी तक 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मौजूद लोगों के अनुसार, डंपर चालक नशे में था। हादसे से लोगों में अफरा तफरी मच गई है। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की संभलने तक का मौका नहीं मिला। मौके पर पुलिस-प्रशासन मौजूद है। लोग डंपर चालक और मालिक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय मित्तल ने भी पुष्टि की है कि डंपर चालक शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें: 12 घंटे में राजस्थान में दूसरा बड़ा हादसा, जयपुर में 5 गाड़ियों पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, 11 लोगों की मौत

इससे पहले सोमवार को ही तेलंगाना में भी डंपर ने कई लोगों की जान ले ली। तेलंगाना के तेलंगाना रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। डंपर में बजरी भरी थी। हादसे से बजरी बस की छत तोड़कर बस में भर गई। इससे दम घुटने से यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में पीएम मोदी ने भी शोक जताया। साथ ही मृतकों के परिजनों की 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: फालोदी के बाद चित्रकूट में एक और भीषण हादसा, रोडवेज बस-बोलेरो भिड़ंत में 7 की मौत

First published on: Nov 03, 2025 01:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.