---विज्ञापन---

Rajasthan: दौसा में अज्ञात वाहन की टक्कर से टैंकर सवार 3 लोगों की मौत, कटर से काटकर निकाले शव

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में बुधवार को जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे 21 पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका स्थानीय हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद टैंकर का केबिन बाॅडी से अलग होकर सड़क पर आ गिरा। घटना […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 15, 2024 16:47
Share :
Dausa Road Accident

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में बुधवार को जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे 21 पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका स्थानीय हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद टैंकर का केबिन बाॅडी से अलग होकर सड़क पर आ गिरा। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में करवाया और यातायात सुचारू करवाया।

गैस कटर से काटकर निकाला बाहर

पुलिस ने बताया कि दौसा के पास जीरोता मोड़ के पास दूध टैंकर ने अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर सवार 4 लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काटकर चारों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

गुजरात के थे चारों युवक

हादसे में गुजरात के बनासकांठा निवासी जयंती भाई ठाकुर, ठाकुरदास देवोदर और वरदा भाई भील की मौत हो गई। वहीं भावसिंह वाघेला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका दौसा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(https://ironman.greaterzion.com/)

First published on: Jul 13, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें