---विज्ञापन---

घर बुलाया, नशीली चाय पिलाई और अश्लील वीडियो बनाए, दिखाकर कहती- 20 लाख दो, तभी डिलीट करुंगी

Police arrested two women महिला ने युवक को अपनी बातों के झांसे में लेकर फैमिली फक्शन का बहाना बनाकर पीड़ित को बुलाया। पीड़ित महिला के घर पहुंचा तो महिला ने नशीली चाय पिलाई। आरोपी महिला ने अन्य महिला के साथ मिलकर पीड़ित का अश्लील वीडियों बना लिया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 21, 2023 13:41
Share :

Police Arrested Two Women: राजस्थान पुलिस ने हनी ट्रैप मामले मे दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। दरअसल मामला राजस्थान के लूणी तहसील के फिंच गांव का है। गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को महिला ने हनी ट्रैप में फंसा कर 20 लाख रुपए मांगे। उसका मोबाइल व रुपए भी छीन लिए। रुपए न देने  पर पीड़ित को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। पीड़ित ने महिला की धमकी से परेशान होकर नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

घर छोड़ने के बहाने लिया फोन नंबर

पीडित फींच का रहने वाला है।  फींच निवासी 53 साल के एक व्यक्ति ने 18 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 2 महीने पहले वह पावटा बस स्टैंड पर किसी काम से गया था। उसे बस स्टैंड पर एक निरमा नाम की महिला ने तबीयत ठीक नहीं होने का बोलकर व्यक्ति को उसके घर नांदड़ी तक छोड़ने के लिए कहा। पीड़ित उसे नांदड़ी छोड़ने गया तब रास्ते में उस महिला ने उसका फोन नंबर ले लिया।

---विज्ञापन---

बाद में महिला फोनकर रोज पीड़ित से बात करने लगी। महिला ने युवक को अपनी बातों के झांसे में लेकर 13 अक्टूबर को फैमिली फक्शन का बहाना बनाकर पीड़ित को बुलाया। 13 अक्टूबर को पीड़ित महिला के घर पहुंचा तो महिला ने नशीली चाय पिलाई। आरोपी महिला ने अन्य महिला के साथ मिलकर पीड़ित का अश्लील वीडियों बना लिया।

फर्जी कांस्टेबल बनकर पीड़ित को धमकाया

आरोपी महिला ने युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 20 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। असमर्थता जताने पर उन्होंने पैसे और फोन छीनकर वहां से रवाना कर दिया। दो दिन बाद 15 अक्टूबर को उसके रिश्तेदार के पास एक शख्स का फोन आया और कहा कि वह ग्रामीण पुलिस लाइन का कांस्टेबल किशनाराम चौधरी बोल रहा है। ले देकर मामला निपटा देते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो डिलीट करने के 20 लाख मांगे

जब पीड़ित कांस्टेबल किशनाराम चौधरी से मिलने उसके घर पहुंचा तो यहां कांस्टेबल बता रहा व्यक्ति किशनाराम सहित शातिर महिला मिली। दोनों ने पीड़ित से वीडियो डिलीट करने के लिए 20 लाख मांगे। रुपए नहीं देने पर जेल में डलवाने की धमकी दी। इस पर पीड़ित दो दिन में व्यवस्था करने का आश्वासन देकर वापस आ गया।

आरोपियों की लगातार धमकी से परेशान होकर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निरमा पत्नी लादूराम निवासी गुड़ा विश्नोइयान हाल हिंगोली पुलिस थाना भोपालगढ़ और संतोष पत्नी कानाराम निवासी सुरपुरा पुलिस थाना भोपालगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 21, 2023 01:39 PM
संबंधित खबरें