PM Modi In Dausa: राजस्थान के दौसा में रविवार दोपहर दो बजे पीएम दिल्ली मुबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का लोकार्पण करेंगे। लेकिन उनकी सभा से पहले राजस्थान में बीजेपी नेताओं की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। दौसा में रैली को लेकर लगे पोस्टरों में भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की फोटो गायब है। इसको लेकर किरोड़ी के समर्थकों में नाराजगी हैं।
किरोड़ी समर्थकों ने पूनिया पर साधा निशाना
राजस्थान में पीएम मोदी की सभा में लगे पोस्टरों में किरोड़ी लाल का फोटो नहीं होने से उनके समर्थकों ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर निशाना साधा है। किरोड़ी समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के इशारे पर किरोड़ी लाल को पीएम मोदी के लगे पोस्टरों में जगह नहीं मिली है।
हालांकि, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल के पोस्टर विवाद में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन किरोड़ी समर्थक खासे नाराज है। किरोड़ी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सतीश पूनिया को निशाने पर ले रखा है।
और पढ़िए –सिंगापुर से दिल्ली लौटे लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार ने की बात
पहले बदला गया था रैली का स्थान
दौसा किरोड़ी लाल मीणा का गृह जिला है। वे यहां से कई बार सांसद भी रह चुके हैं। पीएम की रैली पहले दौसा के मीणा हाईकोर्ट में होनी थी। लेकिन कुछ कारणों से पीएम की रैली का स्थान परिवर्तन कर दिया गया। चर्चा है कि पीएम की हाईकोर्ट में रैली को लेकर मीणा काफी उत्साहित थे।
उन्होंने इसके लिए अपनी पत्नी गोलमा देवी के साथ घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को रैली में आने का न्यौता भी दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर रैली का स्थान परिवर्तन कर देने से उनके समर्थकों में इसे लेकर भारी नाराजगी है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By