Rajasthan Petrol Pump Strike : राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने रविवार की सुबह खरीद नहीं, बिक्री नहीं के नारे के साथ दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह हड़ताल अगले 48 घंटों तक चलेगी। एसोसिएशन का कहना है कि इसके पीछे उसका मकसद राज्य में ईंधन की बढ़ती कीमतों की ओर सरकार का ध्यान खींचना है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल का रास्ता अपनाया हो और हर बार उनकी मांग वही थी जो इस बार है और अभी भी अधूरी हैं।
#WATCH | Fuel pumps in Jaipur wear a deserted look as the Rajasthan Petroleum Dealers Association begins its two-day strike, demanding a reduction in value-added tax (VAT) levied on petrol and diesel.
---विज्ञापन---The strike began from 6 am today and will continue till 6 am on March 12. pic.twitter.com/pFtEuvtJ72
— ANI (@ANI) March 10, 2024
---विज्ञापन---
क्या है पेट्रोल पंप संचालकों की मांग
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के ट्रेजरार संदीप बागेरिया का कहना है कि राजस्थान में वैट (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की दर बढ़ाई गई है। इसकी वजह से राज्य के पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से सरकार से वैट घटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी बात कोई सुन ही नहीं रहा है। राजस्थान की तुलना में पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल काफी सस्ता है। बागेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि भाजपा की सरकार पेट्रोल के दाम कम करेगी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।
After a call by the Rajasthan Petrol Dealers Association to observe statewide strike from March 10 till March 12, people started thronging petrol pumps in Jaipur and resorted to panic buying.#Thefirstindianews #FirstIndiaNEws #Jaipurstrike #petrolpumpstrike pic.twitter.com/ZDNGhbtjl4
— First India (@thefirstindia) March 9, 2024
‘बंद होने की कगार पर हैं 33% पंप’
इसके अलावा उनकी एक और मांग भी है। बागेरिया का कहना है कि डीलर्स के कमीशन में पिछले सात साल के कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से राजस्थान के अधिकतर पेट्रोल पंप इस समय बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दावा किया कि एसोसिएशन के 33 प्रतिशत डीलर्स की स्थिति ऐसी ही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों पर वैट में इजाफा किया था, जिसे अब तक बदलाव नहीं किया गया है। हमारी सरकार से यही मांग है कि वैट कम किया जाए जिससे हमें राहत मिले।
Jaipur | Local public flock to pumps after news of protest from Sunday.
Petrol pumps across Rajasthan to remain closed for 48 hrs: Sandeep Bageria, Treasurer, Rajasthan Petrol Dealers Association.
(Photo: Mukesh Kiradoo)#PetrolPumpStrike #Rajasthan #FuelPrices pic.twitter.com/zSDxpe8XRi
— First India (@thefirstindia) March 9, 2024
आज कहां पेट्रोल की कीतनी कीमत
आज यानी रविवार को राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली में एक लीटल पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये, नोएडा में 96.59 रुपये, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 96.62 रुपये और बेंगलुरु में 101.94 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, बाकी जगहों का हाल राजस्थान से अलग नहीं है। मुंबई में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये और हैदराबाद में 109.66 रुपये रही। वहीं, त्रिवेंद्रम में आज पेट्रोल की कीमत 109.73 रुपये प्रति लीटर रही है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अपनों की नाराजगी बीजेपी को भारी न पड़ जाए
ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot के करीबी 6 कांग्रेसी भाजपा में होंगे शामिल