Pakistani Girl Ameena: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू का कारवां एक कदम और आगे बढ़ गया है। इस बार मामला सीमा लांघने का नहीं, बल्कि ऑनलाइन मैरिज का है। मामला राजस्थान से जुड़ा है। जोधपुर के एक शख्स ने पाकिस्तान की एक महिला से वर्चुअली शादी की है।
कराची की रहने वाली अमीना ने अपने भारतीय मंगेतर जोधपुर के रहने वाले अरबाज से वर्चुअली शादी की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि भारत आने के लिए अमीना वीजा प्राप्त करने में असफल रही जिसके बाद अरबाज और अमीना ने वर्चुअली निकाह का फैसला लिया।
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के लिए युवक लेकर गया था पिज्जा, दर्दनाक नतीजा, बाप को देख हुआ हैरान …और चली गई जान
क्या है अरबाज और अमीना की कहानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोधपुर के रहने वाले अरबाज का परिवार पाकिस्तान में अमीना के परिवार से जुड़ा है। उसके परिवार के एक सदस्य की शादी पहले भी पड़ोसी देश की लड़की से हो चुकी है। अरबाज के पिता मोहम्मद अफजल ने बताया कि मेरा एक पोता चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जिसकी शादी पहले पाकिस्तान की एक लड़की से हुई थी। दोनों को खुश देखकर अमीना के परिवार ने हमारे बेटे से शादी के लिए हाथ मांगा था, जिसे हमने स्वीकार कर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज अपनी बारात के साथ जोधपुर के ओसवाल समाज भवन पहुंचे जहां उन्होंने अपनी दुल्हन अमीना के साथ वर्चुअली शादी रचाई। पेशे से डीटीपी ऑपरेटर अरबाज ने बताया कि निकाह के बाद अमीना वीज़ा के लिए आवेदन करेगी। मैंने पाकिस्तान में शादी नहीं की क्योंकि वहां मान्यता नहीं मिलती और भारत पहुंचने पर हमें दोबारा शादी करनी पड़ती।
अरबाज ने बताया कि पाकिस्तान की दुल्हन को शादी करने के लिए भारतीय वीज़ा नहीं मिलता है। इसलिए, हमने ऑनलाइन शादी की और मौलवी से एक प्रमाणपत्र प्राप्त किया, जो कानूनी है।
अरबाज और अमीना की शादी की चर्चा क्यों?
अमीना और अरबाज की शादी की चर्चा इसलिए, क्योंकि कुछ महीने पहले भारत और पाकिस्तान की सीमा पार की दो कहानियों ने सबका ध्यान खींचा है। ये कहानियां तब सुर्खियों में आई जब एक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए मई में नेपाल के रास्ते भारत पहुंची। वहीं, दूसरी कहानी उस वक्त चर्चा में आई, जब 35 साल की अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा चली गई। जहां उसने धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन गई और अपने प्रेमी से निकाह कर लिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें