NIA Raids: राजस्थान में एनआईए ने मंगलवार को लाॅरेंस गैंग के गुर्गों के ठिकानों पर छापे मारे। राजस्थान के अलग-अलग शहरों में एनआईए की कई टीमों ने एक साथ छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। जोधपुर, सीकर, चुरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनू समेत कई जिलों में यह कार्रवाई की गई है।
प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाई है पुलिस
अधिकारियों की मानें तो गैंगस्टर लाॅरेंस ने जयपुर पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी गैंग विदेशी हथियारों का इस्तेमाल करती है। जयपुर पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी लाॅरेंस से पूछताछ की थी। जवाहर सर्किल थाना में कड़ी सुरक्षा के बीच लाॅरेंस से पूछताछ की जा रही है। एनआईए की ओर से गैंगस्टर केस, आर्म्स सप्लायर और टेरर फंडिग समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की जा रही है।
गैंगस्टर को दिया दिल्ली में तलब का नोटिस
लाॅरेंस के अलावा कैलाश मांजू और नीरज बवाना गैंग के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर के वितराग काॅलोनी स्थित मांजू के फलैट पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एनआईए की मानें तो गैंगस्टर के क्रिमिनल सिंडिकेट्स को लेकर दिल्ली में मामले दर्ज किए हैं, जिसमे कैलाश मांजू भी शामिल है। मांजू के परिवार को दिल्ली तलब होने का नोटिस दिया गया है।