---विज्ञापन---

‘राजस्थान में परिवहन सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए खरीदी जाएगी नई रोडवेज बसें’- परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला

Rajasthan News: परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि प्रदेश में दूरदराज के शहरों, गांवों और ढाणियों तक बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज में नई बसें खरीदी जाएगी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री ओला बुधवार को जिले की फतेहपुर तहसील के फदनपुरा के शहीद छत्तु सिंह […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 18, 2023 07:59
Share :
Rajasthan News, Brijendra Ola

Rajasthan News: परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि प्रदेश में दूरदराज के शहरों, गांवों और ढाणियों तक बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज में नई बसें खरीदी जाएगी।

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री ओला बुधवार को जिले की फतेहपुर तहसील के फदनपुरा के शहीद छत्तु सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ट्यूबवैल,स्टेज, खरंजा एवं टीन शैड के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

---विज्ञापन---

इस महीने जारी होंगे टेंडर

परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्य मंत्री ओला ने कहा कि राजस्थान परिवहन निगम द्वारा रोड़वेज में नई बसों की खरीद के लिए इस माह में टेण्डर जारी हो जायेंगे तथा जयपुर व जोधपुर संभाग को प्रथम चरण में शामिल किया गया है। जहां पर 30,40 मार्गों पर ग्रामीण परिवहन बसों का संचालन किया जायेगा,इससे ग्रामीणों को कम किराये में बेहत्तर परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।

विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी

उन्होंने कहा कि फदनपुरा में एक्सप्रेस बसों का ठहराव करवाने के साथ ही एनएच 52 को फोरलेन में स्वीकृत करवाने, अण्डरपास बनाने की स्वीकृति जारी कर दी है। फदनपुरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने की मांग ग्रामीणों ने की थी जिसे पूरा कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

परिवहन एवं सडक सुरक्षा राज्य मंत्री ओला ने फदनपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक तक इसी सत्र में क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। ग्रामीण जन विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भिजवायें ताकि सभी कार्य स्वीकृत करवाये जा सके।

जनप्रतिनिधि का दायित्व सुनें आमजन की समस्याएं

समारोह में वव्फ विकास परिषद के अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि आमजन की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने के साथ ही अनेक विकास कार्य करवाये गये है।

इन विकास कार्यों की हुई घोषणा

कार्यक्रम में उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बेसवा व खोटिया में राजीविका कलस्टर भवन का निर्माण, सामुदायिक भवन बनाने, स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण करवाने, शहीद स्मारक के लिए 5 लाख रूपये की राशि दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चार दीवारी निर्माण एवं खेल मैदान निर्माण के कार्य मनरेगा में करवाये जायेंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय विकास कार्यों के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहो का मुख्य अतिथि व विधायक हाकम अली ने माल्यापर्ण कर सम्मान किया। इससे पूर्व अतिथियों का साफा,माला पहनाकर स्वागत किया गया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 18, 2023 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें