Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan News : पड़ोसी राज्यों से नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली, सोमवार से होगी इतनी कटौती

Rajasthan News : राजस्थान में सर्दियों में भी बिजली का सकंट गहराता जा रहा है। सोमवार से उद्योगों में रोज 3 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 8, 2023 15:40
Share :
Ashok Gehlot

Rajasthan News : राजस्थान में सर्दियों में भी बिजली का सकंट गहराता जा रहा है। सोमवार से उद्योगों में रोज 3 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। लेकिन फिलहाल प्रदेश में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही। ऐसे में उद्योगों की बिजली में कटौती कर किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

और पढ़िए –Himachal Cabinet Expansion: पूर्व CM वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 मंत्री सुक्खू कैबिनेट में शामिल

सीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक

सीएम आवास पर हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग भास्कर  सावंत, आरके शर्मा, प्रबंध निदेशक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजीत कुमार सक्सेना, प्रबंध निदेशक जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रमोद टाक, प्रबंध निदेशक अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एनएस निर्वाण समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़िए –Pravasi Bhartiya Sammelan 2023, Live Updates: CM शिवराज बोले- विकास के लिए भारत के पास मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया

बिजली कनेक्शन में हुई बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि रबी के मौसम में 1 लाख 20 हजार बिजली कनेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। जिससे राजस्थान में बिजली की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में घरेलू और कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए फिलहाल उद्योगों को मिल रही बिजली में कटौती करने का फैसला किया है। जैसे ही बिजली की आपूर्ति सामान्य होगी उद्योगों के लिए की जा रही कटौती को भी बंद कर दिया जाएगा।

कोयले की नहीं हो रही पर्याप्त आपूर्ति

गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की बिजली उत्पादन इकाइयां बंद हो गई है। वही दूसरे राज्यों में बिजली की डिमांड बढ़ गई है। जिसके कारण है कि राजस्थान में पावर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बिजली नहीं पहुंच पा रही है। जबकि कोहरे के कारण इन दिनों कोल इण्डिया और दूसरी कम्पनियों से मिलने वाले कोयले की आपूर्ति में भी देरी हो रही है। जिससे हम डिमांड के अनुरूप बिजली सप्लाई करने में असमर्थ हैं।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 08, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें