Monsoon Update 2023: राजस्थान में 25 जून से मानसून एक्टिव हो चुका है। उसके बाद से ही अधिकांश जिलों में तेज बारिश हो रही है। बुधवार को जोधपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, पाली, समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज कोटा, बूंदी, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं-कहीं अति बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज अलवर, अजमेर, टोंक, कोटा, बारां और भीलवाड़ा में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बिजली और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, नागौर, जयपुर, दौसा, सीकर, चूरू, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार भीलवाड़ा में 5 मिमी., सीकर में 30 मिमी, कोटा में 8.4 मिमी, बूंदी में 5 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 41.1 मिमी, बारां में 16 मिमी, डूंगरपुर में 33.5 मिमी, चूरू के फतेहपुर में 43 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 62 मिमी, जैसलमेर में 8.8 मिमी, जोधपुर के फलौदी में 7.8 मिमी, बीकानेर में 16.6 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।
इधर जोधपुर के देचू में 107 मिमी, बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया। इसी तरह बाड़मेर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर और उदयपुर के कई हिस्सों में 52 मिमी से 100 मिमी तक बारिश हुई।