---विज्ञापन---

कोटा में मंत्री ने दी बोरखेड़ा एलीवेटेड रोड की सौगात, बोले- ‘आधारभूत सुविधाओं से सभी क्षेत्रों में हुआ विकास’

Kota: नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को कोटा में रहे। जहां उन्होंने शहर के 10 वे बड़े प्रोजेक्ट बोरखेड़ा फ्लाईओवर जनता को समर्पित कर किया। स्वायत्त शासन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोटा में सुगम यातायात एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए शुरू की गई सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 11, 2023 08:37
Share :
Kota, Shanti Dhariwal Innagurated elevated road

Kota: नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को कोटा में रहे। जहां उन्होंने शहर के 10 वे बड़े प्रोजेक्ट बोरखेड़ा फ्लाईओवर जनता को समर्पित कर किया। स्वायत्त शासन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोटा में सुगम यातायात एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए शुरू की गई सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर के सभी क्षेत्रों में नागरिकों के लिए सुगम यातायात के लिए सड़क, फ्लाई ऑवर, अंडरपास, पेयजल परियोजनाएं, पर्यटन विकास के कार्य हाथ में लिए गये थे जिन्हें 3 साल में गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाई ऑवर के बनने से बारां से आने वाले नागरिकों के साथ स्थानीय वांसिदों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। समय एवं ईधन की बचत होगी, शहर में प्रदुषण भी कम होगा।

---विज्ञापन---

बारां रोड़ पर बसी दर्जनों काॅलोनियों को होगा फायदा

उन्होंने बताया कि 1124 मीटर लंबा टू लेन फ्लाईओवर के निर्माण में 111 करोड़ की लागत आई है। 15 मीटर चौड़ाई के इस टू लेंन वाले फ्लाईओवर को 28 स्थान पर विकसित किया गया हैं। बोरखेड़ा फ्लाईओवर से बारां रोड पर बसी दर्जनों कॉलोनी के लाखों लोगों को लाभ होगा और बारां रोड आवागमन सुगम होगा। लोकार्पण के दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने फूलमालाओं और साफ़ा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर महापौर मंजू मेहरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, नगर विकास न्यास ओएसडी आरडी मीणा, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे मौजूद रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 11, 2023 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें