Dausa News: कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने सोमवार को दौसा में पुनर्वास गृह शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा वाले छात्रावास के बारे में झूठी अफवाह फैला रहे हैं, आप सभी कार्यकर्ताओं को इन अफवाहों का जवाब देना चाहिए। अल्पसंख्यक में बौद्ध, जैन, सिख, मुस्लिम सब आते हैं।
दौसा में करवाए 100 करोड़ के विकास कार्य
बता दें कि पुनर्वास गृह भव्य व तीन मंजिला बनाया जाएगा। पहली मंजिल पर 42 बैड की क्षमता के 7 कक्ष व दूसरी मंजिल पर 24 बैड की क्षमता के 4 कक्ष व अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा।
कृषि विपणन मंत्री ने कहा कि विकास के मामले में हम लोगों को कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोगों के बीजेपी की झूठी अफवाहों का जवाब देना चाहिए। हमने दौसा में 100 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं।
हमारे लोग महत्वाकांक्षी हैं- मंत्री
मंत्री ने तंज भरे अंदाज में कहा कि ईसरदा से पानी लाने का प्रोजेक्ट चल रहा है फिर भी लोग कहते हैं कि पानी आएगा तब जानेंगे। तुम्हारे करम फूट गए क्या, दो-दो मीटर के पाइप आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने क्या काम करवाए बताओ? हमारे लोग महत्वाकांक्षी हैं, इसलिए उनकी बातों का जवाब नहीं देते।