Mahangai Rahat Camp: डुंगरपुर में महंगाई राहत कैंप शिविर के पहले दिन कुल 12 हजार 556 लोगों का पंजीयन किया गया। इस दौरान कुल 37 शिविर पूरे जिले में लगाए गए।
जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि बांसवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र भापोर ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं में 1656, आबापुरा में 239, बरवाला राजिया में 18 और नवागांव में 7, सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की खुन्दनी हाला में 1103, सज्जनगढ़ में 241, कसारवाड़ी में 161, ताम्बेसरा में 60 व डूंगरा खुर्द में 9 लोगों का पंजीयन कराया गया।
बागीदौरा में पंचायत समिति क्षेत्र की बांसला ग्राम पंचायत में 1129, नौगामा में 15 व बागीदौरा में 12, आनंदपुरी की कड़दा ग्राम पंचायत में 958, कुशलगढ़ की छोटी सरवा ग्राम पंचायत में 758 व पाटन में 27, घाटोल के कानजी का गड़ा में 570, मिंयासा में 206 व घाटोल में 3, गढ़ी के राठडियापाड़ा में 471, पालोदा में 88, सरेड़ी बड़ी में 10, गोपीनाथ का गड़ा में 5 व गढ़ी में 4, छोटी सरवन के घोड़ी तेजपुर में 454 का पंजीयन किया गया।
प्रशासन गांवों के संग अभियान में 2178 का हुआ पंजीयन
तलवाड़ा के सागेता में 374 व तलवाड़ा में 25, गांगड़तलाई के मोनाडूंगर में 262 व शेरगढ़ में 4 तथा अरथूना पंचायत समिति क्षेत्र की टामटिया ग्राम पंचायत में 33, जौलाना में 6, रैयाना में 4 तथा अरथूना में 3 के पंजीयन सहित 32 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में विभिन्न योजनाओं में कुल 2178 का पंजीयन किया गया।
प्रशासन शहरों के संग अभियान में 1433 का हुआ पंजीयन
इसी प्रकार नगर परिषद् बांसवाड़ा के वार्ड संख्या 1 में 311, वार्ड 2 में 27 और वार्ड 29 में 27 के साथ ही परतापुर गढ़ी नगरपालिका के वार्ड 1 में 718 एवं नगरपालिका कुशलगढ़ के वार्ड 1 में सम्पन्न महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर में 375 सहित विभिन्न योजनाओं में 1433 का पंजीयन किया गया।