---विज्ञापन---

राजस्थान

कोटा ने बदल दी जिंदगी : झोपड़ी में रहने वाली प्राची बनेगी गांव की पहली डॉक्टर

Kota News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के नौड़िया गांव की बेटी प्राची पटेल अब गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही है। प्राची की कड़ी मेहनत के कारण कोटा की एक शिक्षा योजना में चयन हुआ। पढ़िए कोटा से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 5, 2025 21:56
Kota News, Kota Latest News, Kota, Allen Career Institute, Rewa, Government Shyam Shah Medical College, Mauganj, कोटा न्यूज, कोटा ताजा खबर, कोटा, एलन करियर इंस्टीट्यूट, रीवा, राजकीय श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, मऊगंज
अपने परिवार के साथ प्राची

Kota News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के नौड़िया गांव की बेटी प्राची पटेल अब गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही है। प्राची की कड़ी मेहनत के कारण कोटा की शिक्षा योजना में चयन हुआ है। जिसके तहत उसे निशुल्क पढ़ाई, रहने और खाने की सुविधा दी गई। जिसके बाद प्राची ने नीट-2025 में उसने 720 में से 467 अंक हासिल किए। जिससे उसे रीवा स्थित राजकीय श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है।

झोपड़ी से मेडिकल कॉलेज तक का सफर

कभी झोपड़ी में पढ़ाई करने और आर्थिक तंगी से जूझने का मजबूर प्राची का परिवार तीन बीघा जमीन पर खेती करके गुजर-बसर करता है। बरसात में घर टपकने लगता है, बिजली-पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे हालात में भी प्राची ने 10वीं में 96.8% और 12वीं में 86.8% अंक प्राप्त किए। नीट की तैयारी के लिए परिवार सक्षम नहीं था, लेकिन कोटा की एक स्कॉलरशिप योजना ने उसका सपना पूरा किया। कोटा आने पर पिता ने जेब खर्च के लिए सिर्फ 5 हजार रुपए दिए थे। खास बात यह रही कि सालभर में उसे कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ा और तैयारी पूरी होने के बाद 2 हजार रुपए बच भी गए।

---विज्ञापन---

शिक्षकों को दिया श्रेय

प्राची कहती हैं कि “कोटा जैसे शिक्षक कहीं नहीं मिल सकते। क्लास हो या डाउट काउंटर, हर जगह शिक्षकों ने पूरा साथ दिया है। मेरी सफलता उन्हीं को समर्पित है।” वहीं प्राची के चयन के बाद उसके परिवार समेत पूरे नौड़िया गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण कहते हैं कि प्राची अब उन बेटियों के लिए उदाहरण है जो कठिन परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने की हिम्मत रखती हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में खुलेंगे 2 नए एयरपोर्ट, कैबिनेट की बैठक में 6 लेन रोड बनाने का फैसला

---विज्ञापन---
First published on: Sep 05, 2025 09:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.