---विज्ञापन---

राजस्थान

पत्नी रहती थी बीमार तो लिया VRS, नौकरी के अंतिम दिन विदाई समारोह में छोड़ गई साथ, Video

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक अधिकारी ने सेवानिवृत्ति से तीन साल पहले इसलिए वीआरएस लिया, ताकि वे अपनी बीमार पत्नी की सेवा कर सके, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Dec 25, 2024 21:09
Kota Wife Died Husband Retirement Party
Kota Wife Died Husband Retirement Party

Kota Wife Died Husband Retirement Party: राजस्थान के कोटा से हैरान और परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक अधिकारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए रिटायरमेंट से 3 साल पहले वीआरएस ले लिया। ऐसे में आखिरी दिन ऑफिस के लोगों द्वारा पार्टी रखी गई थी। पार्टी के दौरान ही पत्नी कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोग अधिकारी की पत्नी को लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि घटना कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र की है। यहां रहने वाले देवेंद्र कुमार सेंट्रल वेयर हाउस में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी पिछले काफी समय से हार्ट की समस्या से जूझ रही थीं। देवेंद्र कुमार करीब 3 साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। उन्होंने पत्नी की देखभाल के लिए सेवानिवृत्ति से 3 साल पहले ही वीआरएस ले लिया। इस मौके पर ऑफिस के लोगों और करीबी दोस्तों ने पार्टी रखी थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में संसद भवन के बाहर सुसाइड की कोशिश, युवक ने पेट्रोल छिड़क खुद को आग लगाई

अकेला छोड़ गई पत्नी

पार्टी के दौरान परिचित और ऑफिस के साथी देवेंद्र और दीपिका का सम्मान कर रहे थे। इस दौरान कई लोगों के कहने पर पत्नी ने देवेंद्र को माला पहनाई। माला पहनने के कुछ देर बार दीपिका को चक्कर आया और वे अचेत होकर नीचे गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद उन्हें लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। ऐसे में देवेंद्र कुमार ने जिस पत्नी की सेवा के लिए वीआरएस लिया था, वो उन्हें अकेला छोड़कर चली गई।

ये भी पढ़ेंः नैनीताल के पास बड़ा हादसा, 1500 फीट गहरी खाई में गिरी रोडवेस बस, 4 की मौत

First published on: Dec 25, 2024 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें