---विज्ञापन---

Kota: नगरीय विकास मंत्री 28 जून को करेंगे कोटा चौपाटी का लोकार्पण, आमजन को एक छत के नीचे मिलेंगे लजीज व्यंजन

Kota: जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी में आमजन 28 जून से लजीज व्यंजनों के चटकारे एक छत के नीचे ले सकेंगे। नगरीय एवं विकास मंत्री शांति धारीवाल 28 जून, सायं 7.30 बजे चौपाटी आमजन को समर्पित करेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में बनी जयपुर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 24, 2023 14:13
Share :
Kota Chaupati Will Innagurate Shanti Dhariwal

Kota: जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी में आमजन 28 जून से लजीज व्यंजनों के चटकारे एक छत के नीचे ले सकेंगे। नगरीय एवं विकास मंत्री शांति धारीवाल 28 जून, सायं 7.30 बजे चौपाटी आमजन को समर्पित करेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में बनी जयपुर चौपाटी राजधानी के स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी है। कोटा में विकसित कोटा चौपाटी भी शहर के लिए लैंडमार्क साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोटावासी चौपाटियों पर 3 दर्जन से ज्यादा व्यंजन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

17 दुकानों का किया जाएगा निर्माण

अरोड़ा ने बताया कि कोटा चौपाटी में कुल 17 दुकानों एवं 4 कियोस्कों का निर्माण किया गया है, जहां इंडियन, इटालियन, कॉन्टिनेंटल व्यंजन आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाटी परिसर में म्यूजिक सिस्टम एवं म्यूजिकल बैंड के बीच व्यंजनों का स्वाद आमजन के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूज़ीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिए तो मंडल को 2 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 24, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें