---विज्ञापन---

किरोड़ी लाल मीणा का हजारों महिलाओं के साथ रेलवे ट्रैक की ओर कूच, जानें क्या है मांगें?

करौली: राजस्थान में ईआरसीपी को लेकर दिनोंदिन राजनीति तेज होती जा रही है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने हजारों महिला और पुरुषों के साथ ईआरसीपी और अन्य मांगों को लेकर नादौती उपखंड मुख्यालय से श्री महावीर जी रेलवे ट्रैक की और कूच कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 8, 2022 18:47
Share :
Kirori Lal Meena marched towards the railway track
किरोड़ी लाल मीणा का रेलवे ट्रैक की ओर कूच

करौली: राजस्थान में ईआरसीपी को लेकर दिनोंदिन राजनीति तेज होती जा रही है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने हजारों महिला और पुरुषों के साथ ईआरसीपी और अन्य मांगों को लेकर नादौती उपखंड मुख्यालय से श्री महावीर जी रेलवे ट्रैक की और कूच कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और पूर्वी राजस्थान की जीवनदायिनी योजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने सहित अनेकों मांगो के लिए सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में हजारों लोग जिला मुख्यालय करौली कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले हैं। इस दौरान उनको जिले में घुसने से पहले ही रोक लिया गया।

---विज्ञापन---

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने आज हजारों महिला पुरषों के साथ नादौती उपखंड मुख्यालय से श्री महावीर जी रेलवे ट्रैक की और कूच कर दिया है। इस दौरान मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, अन्याय नहीं चलने दिया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा करौली में अपराधियों और पुलिस की सांठगांठ की बानगी देखिये सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़िता का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। चोरी डकैती लूटपाट हत्या तस्करी क्या नहीं हो रहा करौली में और जिला प्रशासन तमाशा देख रहा है। स्थानीय नेताओं के दबाव में अपराधियों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 08, 2022 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें