---विज्ञापन---

Kanhaiya Lal Murder Case: दो पाकिस्तानी समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड में NIA ने गुरुवार को कुल 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। जयपुर एनआईए कोर्ट में दाखिल इस चार्जशीट में दो पाकिस्तानी लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट के मुताबिक यह हत्याकांड एक सोची समझी साजिश थी। हत्याकांड को अंजाम […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 23, 2022 15:35
Share :
Kanhaiya Lal murder case
हत्याकांड के मुख्य आरोपी

Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड में NIA ने गुरुवार को कुल 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। जयपुर एनआईए कोर्ट में दाखिल इस चार्जशीट में दो पाकिस्तानी लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट के मुताबिक यह हत्याकांड एक सोची समझी साजिश थी। हत्याकांड को अंजाम दिया देने के बाद वीडियो वायरल किया गया। हत्याकांड का मकसद केवल बदला लेना था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –जिस भाई को उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, उसी भाई की पीट-पीटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान

जानकारी के मुताबिक वारदात के 168 दिन बाद यह चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट में अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होगी। बता दें 29 जून को उदयपुर में पेश से दर्जी कन्हैयालाल की सरेआम गला रेंत कर हत्या कर दी गई थी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल के मोबाइल फोन से एक पोस्ट शेयर की गई थी। जिस कारण से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

चार्जशीट में कहा गया है कि मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने वारदात को अंजाम दिया। बाकी अन्य लोगों ने उनकी इस वारदात को अंजाम देने में किसी न किसी रूप में मदद की है। चार्जशीट में आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड को भी दर्ज किया गया है।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 22, 2022 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें