---विज्ञापन---

पार्क में प्यार करने वालों को फटकार रहे थे विधायक, कपल ने ऑफिस में ही कर दिया ‘खेला’; वीडियो वायरल

MLA Rikesh Sen Office Couple Viral Video : बीजेपी विधायक रिकेश सेन का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पार्क में घूम रहे कपल को फटकार लगा रहे थे। अब कपल उनके ऑफिस में अश्लील हरकतें करते दिखाई दिए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 6, 2024 17:04
Share :
Rikesh Sen Office Viral Video

MLA Rikesh Sen Office Couple Viral Video : छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधानसभा से विधायक रिकेश सेन का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में विधायक पार्क में घूमकर कपल को फटकार लगाते दिखाई दिए थे। अब बीजेपी विधायक के कार्यालय में रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल हो रहा है।

बीजेपी विधायक रिकेश सेन के ऑफिस का वीडियो वायरल

एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीडियो वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन के कैम्प कार्यालय का है। रिकेश सेन का कार्यालय वन जलेबी चौक पर स्थित है। इस कार्यालय में पहुंचे एक कपल ने अश्लील हरकतें की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो में कपल बीजेपी विधायक के कार्यालय में आपत्तिजनक हरकतें करता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस कपल को शायद किसी का डर ही नहीं है। किसी ने कपल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में विधायक रिकेश सेन का पोस्टर भी दिखाई दे रहा है।


कहा जा रहा है कि विधायक रिकेश सेन जिले से बाहर हैं, इस वजह से वायरल वीडियो पर उनका कोई पक्ष सामने नहीं आया है। इससे पहले रिकेश सेन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पार्क में बैठे कपल को धमकाते और भगाते दिखाई दिए थे। उनका कहना था कि पार्क में बड़े-बुजुर्ग और बच्चे आते हैं, और आसपास के लोग अश्लील हरकतों की शिकायत करते हैं।

यह भी पढ़ें : टॉयलेट से निकला सांप और बैठी रही लड़की, खूब वायरल हो रहा वीडियो

कपल ने की थी Oyo बंद कराने की शिकायत

पार्क में कपल को फटकार लगाने पहुंचे विधायक रिकेश सेन से एक कपल ने यहां तक कह दिया था कि आपने सारे Oyo बंद करवा दिए हैं तो हम कहां जाएं। रिकेश सेन ने कहा था कि अभी तो हम सिर्फ फटकार रहे हैं, आने वाले दिनों में कार्रवाई भी की जाएगी और मां-बाप को भी बुलाया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 06, 2024 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें