---विज्ञापन---

बांसवाड़ा में अजब-गजब गठबंधन, कांग्रेस कह रही कांग्रेस उम्मीदवार को वोट मत देना, जानें पूरा मामला

Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले यहां बीएपी-कांग्रेस गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता असमंजस में हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि बांसवाड़ा में कांग्रेस अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ वोट क्यों मांग रही है?

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 25, 2024 07:32
Share :
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Banswara Seat
बांसवाड़ा में कांगेस का अजब-गजब गठबंधन

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसमें से एक सीट है बांसवाड़ा। यह एकमात्र ऐसी सीट है जहां कांग्रेस अपने ही प्रत्याशी का विरोध कर रही है और सहयोगी आदिवासी पार्टी बीएपी का समर्थन कर रही है। इस सीट से भाजपा ने कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया को प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस से अरविंद डामोर मैदान में है। बीएपी से दो बार के विधायक राजकुमार रोत मैदान में है। इसके साथ मालवीया के भाजपा में जाने से खाली हुई बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। इस सीट पर भी कांग्रेस अपने ही उम्मीदवार कपूर सिंह का विरोध कर रही है और बीएपी उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल को समर्थन दे रही है।

राजस्थान में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका, BJP का दामन थामेंगे महेंद्र जीत सिंह मालवीय ! | Rajasthan Congress leader Mahendra Jeet Singh Malviya to join BJP | Patrika News

---विज्ञापन---

दरअसल कांग्रेस ने बीएपी के साथ गठबंधन अपने प्रत्याशियों के ऐलान के बाद किया। ऐसे में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को पर्चा वापस लेना था लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेता दोनों नेताओं के पर्चें वापस नहीं करवा पाए। इसलिए अब कांग्रेस के नेता कांग्रेस के ही उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में बीएपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की। इसके बाद कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीएपी से बातचीत शुरू की। बीएपी ने कांग्रेस से लोकसभा की तीन सीटों की मांग रखी। जिसे कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया। बीएपी, कांग्रेस से बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ सीट मांग रही थी।

कांग्रेस के स्थानीय नेता कर रहे विरोध

जानकारों की मानें तो कांग्रेस के स्थानीय नेता इस गठबंधन के विरोध में थे। वे नहीं चाहते थे कि बीएपी के साथ उनका गठबंधन हो। ऐसे में कांग्रेस ने बागीदौरा से 4 बार के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया की उम्मीदवारी बांसवाड़ा लोकसभा सीट से तय कर दी, लेकिन विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने से नाराज होकर मालवीया ने कांग्रेस छोड़ दी और एक सप्ताह बाद भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें बांसवाड़ा से उम्मीदवार बना दिया। पार्टी ने यहां से दो बार के सांसद कनकमल कटारा टिकट काट दिया।

---विज्ञापन---

Rajkumar Roat

कांग्रेस के कारण गठबंधन में हुई देरी

गठबंधन को लेकर बीएपी उम्मीदवार और विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई और आलाकमान के बीच समन्वय नहीं होने के चलते गठबंधन में देरी हुई। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस से गठबंधन की उम्मीद नहीं बची थी इसलिए हमनें उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में भी अपने प्रत्याशी उतार दिए। ऐसे में कांग्रेस भी सभी सीटों से चुनाव लड़ रही है वहीं बीएपी भी उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा से मैदान में हैं।

ये भी पढ़ेंः जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत से क्यों रूठे हैं ‘राजपूत’ वोटर्स, बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा हावी

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बांसवाड़ा सीट, भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, जानें कैसे?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 25, 2024 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें