Jodhpur News: ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को सरकार ने अगले 2 महीनों के लिए वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। दिव्या ने भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव चुनाव में हुए हमले के बाद पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद दिव्या ने सीएम से वन-टू-वन फीडबैक बैठक में सुरक्षा देने की मांग की थी।
को-ऑपरेटिव चुनाव के दौरान हुआ था हमला
बता दें कि 12 अप्रैल को जोधपुर के भोपालगढ़ कस्बे में को-ऑपरेटिव चुनाव में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों नेताओं के समर्थकों खदेड़ दिया।
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों आरोप था कि विधायक दिव्या अध्यक्ष प्रत्याशी मनीष खदाव को अपने परिवार से मिलने नहीं दे रहीं। दिव्या मदेरणा ने बताया कि मैं अपने प्रत्याशी को लेकर जा रही थी तभी जाखड़ समर्थकों ने हमला कर दिया।
सीएम से की थी सुरक्षा की मांग
घटना की सचिन पायलट और पूर्व प्रभारी अजय माकन तक ने कड़ी निंदा की थी। इसके बाद दिव्या ने खुद पुलिस स्थापना दिवस पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पूर्व सांसद पर निशाना साधा था। साथ ही सीएम से सुरक्षा की मांग की थी, माना जा रहा है कि इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।