Jodhpur: राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर अब विपक्ष ही नहीं सरकार के विधायकों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैं क्या बताऊं, मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं। मुझ पर पुलिस सुरक्षा में हमला हो जाता है। मुझ पर हमला करने वाले आज तक नहीं पकड़े गए।
दिव्या मदेरणा ओसियां में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या पर क्षेत्र में परिजनों से संवेदना व्यक्त करने गई थी। इस दौरान उनसे इस घटना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो स्वयं सुरक्षित नहीं हूं। मुझे पर हमला करने वाले आज तक नहीं पकड़े गए। विधायक ने कहा कि मैंने इस मामले को विधानसभा में उठाना चाहा तो मुझे बोलने नहीं दिया गया।
जोशी बोले- मदेरणा परिवार से दुश्मनी निकाल रहे हैं सीएम
दिव्या ने आगे कहा कि कल हम विधानसभा में संगठित अपराधों की रोकथाम का बिल लेकर आते हैं और आज ही यह घटना हो जाती है। विधायक ने जोधपुर के आईजी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को फील्ड से हटाकर पीएचक्यू में बैठा देना चाहिए।
दिव्या के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को गहलोत सरकार को घेरने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों सीएम मदेरणा परिवार की तीसरी पीढ़ी से दुश्मनी निकाल रहे हैं। बहन दिव्या मदेरणा के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं हैं।
प्रदेश का वैभव गिर रहा हैं
जोशी ने आगे कहा कि सीएम को एक मुखिया होने के नाते जनप्रतिनिधि का सम्मान करना चाहिए। जनप्रतिनिधि किसी भी दल का हो उसका सम्मान होना चाहिए। जोशी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों से जोधपुर में घटनाएं हो रही हैं। आज ओसियां में चार लोगों की हत्या करने के बाद जिंदा जला दिया जाता है। जब सीएम के गृह जिले में कानून-व्यवस्था का यह हाल है तो प्रदेश का क्या हाल होगा। सीएम गहलोत अपने बेटे का वैभव उठाने में लगे हैं। इससे प्रदेश का वैभव लगातार गिर रहा हैं।