---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर में टीचर ने दलित छात्र को डंडों और घूंसों से पीटा

Rajasthan news: भरतपुर में शुक्रवार को एक टीचर ने 7वीं क्लास के दलित छात्र की डंडों और घूंसों से पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी कि बच्चे ने स्टाफ के लिए रखा पानी पी लिया था। घटना से गुस्साए छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार सुबह स्कूल पर धावा बोल कर आरोपी टीचर को पीट […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 9, 2023 18:36
Rajasthan news, Bharatpur news, Dalit student,

Rajasthan news: भरतपुर में शुक्रवार को एक टीचर ने 7वीं क्लास के दलित छात्र की डंडों और घूंसों से पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी कि बच्चे ने स्टाफ के लिए रखा पानी पी लिया था। घटना से गुस्साए छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार सुबह स्कूल पर धावा बोल कर आरोपी टीचर को पीट दिया। परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है।बयाना थाना सुनील कुमार ने बताया कि पूरा मामला बयाना कस्बे में भीमनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का है। पीड़ित छात्र के भाई रन सिंह ने शनिवार को आरोपी टीचर के खिलाफ जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच डिप्टी एसपी नीतिराज सिंह शेखावत कर रहे हैं। फिलहाल शिक्षक गंगाराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। छात्र का मेडिकल करवाया गया है

छात्र ने शिक्षक के कैंपर से पिया पानी सिर्फ इस वजह से की पिटाई

छात्र ने बताया कि वह कल सुबह 7 बजे स्कूल आया था। सभी बच्चे प्रार्थना के बाद क्लास में बैठ गए। स्कूल की टंकी में पानी नहीं था। इस वजह कक्षा के दो छात्रों ने टीचर्स के लिए रखे कैंपर से पानी की बोतल भर ली थी। दोस्तो की वजह से मैंने भी बोतल में पानी भरकर पी लिया। इसके बात का पता सर को चलने पर क्लास में कैंपर से पानी पीने वाले हम तीनों छात्रों को खड़ा कर दिया। उन्होंने उन दोनों छात्रों को बैठा दिया और लेकिन इसके बाद उन्होंने मेरी पिटाई की।

---विज्ञापन---

मामला खत्म करने के लिए 2 लाख रुपए का लालच दिया

छात्र के बड़े भाई रन सिंह ने बताया कि मेरे पिता की 2012 में सिलिकोसिस बीमारी से मौत हो गई थी। एक साल बाद मां का भी टाइफाइड से निधन हो गया। माता-पिता के निधन के बाद से मै ही छोटे भाई को पाल रहा हूं। वह 7वीं क्लास में पढ़ता है। शुक्रवार को स्कूल गया तो स्टाफ के लिए रखा पानी पीने पर शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा। पीठ पर चोट के निशान हैं। छोटे भाई ने स्कूल से आकर सारी बताई उसकी पीठ पर चोट के निशान भी हैं। शनिवार सुबह 7 बजे स्कूल के हेड मास्टर रामकुमार शर्मा और टीचर नवल किशोर ने मेरे घर आकर 2 लाख रुपए का लालच देकर मामला रफा-दफा करने की बात कही।

पुलिस के ही सामने हुई टीचर की पिटाई

घटना के बाद पहरिया अंबेडकर कॉलोनी के 100 से ज्यादा लोग शनिवार सुबह 10 बजे स्कूल पहुंच गए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। भीड़ ने स्कूल टीचर की जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना पाकर बयाना एसएचओ सुनील कुमार पुलिस जाब्ते के साथ स्कूल पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही टीचर की दोबारा पिटाई कर दी। पुलिस टीचर को भीड़ से मुश्किल छुड़ाया और थाने ले गई।

---विज्ञापन---

जांच कमेटी बनाई

बयाना CBEO रामलखन खटाना ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है।

First published on: Sep 09, 2023 06:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.