Jalore: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जालोर में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। गहलोत ने जालोर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्र में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों के बारे में जानकारी भी ली।
सीएम बोले- प्रशासन की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई
हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जालोर के आईपुरा, वेडिया तथा आस-पास के क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। राज्य सरकार जलभराव की स्थिति को लेकर गंभीर है। सरकार संकट की इस घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है।
उन्होंने प्रभावित परिवारों को नियमानुसार आपदा राहत सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, प्रशासन की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई।
सीएम ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावितों के लिए अस्थाई आवास, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत, सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों, फसल और पशुओं को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए।
इस दौरान आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिला कलक्टर निशान्त जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।