Jaisalmair bus accident inside story: राजस्थान में मंगलवार देर शाम जैसलमेर से जोधपुर जा रही 57 सवारियों से भरी निजी बस में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शार्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया, पीएमओ में हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. सूत्र बताते हैं कि वहीं बस के अंदर पटाखे होने के कारण आग और बढ़ गई, देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और मरने वालों की संख्या बढ़ती चली गई.
बस के अंदर ही जिंदा जल गए थे 19 लोग
19 लोगों की मौत बस के अंदर ही जलने से हो गई थी. हादसे में 17 गंभीर रूप से झुलसे हुए यात्रियों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया. जोधपुर पहुंचने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. झुलसे मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड खाली कराए गए और डॉक्टर्स की टीम को तैनात किया गया.
Distressed by the loss of lives due to a mishap in Jaisalmer, Rajasthan. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) October 14, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of…
परिजनों का दर्द छलक पड़ा
अस्पताल में भर्ती होते ही कई परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. एंबुलेंस के पहुंचते ही परिजन अपने अपनों को पहचानने की कोशिश में बेसुध हो गए. कुछ ने आरोप लगाया कि ट्रैवल्स कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ —“अगर यात्रियों से इतना पैसा लिया जाता है तो उनकी सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया गया?” — परिजनों का दर्द छलक पड़ा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
जैसलमेर, राजस्थान में यात्रियों से भरी बस में आग लगने की वजह से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 14, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
जोधपुर ले जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ा
गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को जोधपुर ले जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही 3 एंबूलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं. 15 घायलों को तुरंत जवाहर चिकित्सालय ले जाया गया था. इनमें से 9 लोगो को जोधपुर रेफर किया गया. घटना स्थल पर सेना ने मोर्चा संभाला और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. सेना ने बस को कब्जे में लेकर आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया.
हेल्प हेस्क बनाकर चार फोन नंबर जारी
जैसलमेर में निजी बस में लगी आग में झुलसे 16 मरीजो को 10 एम्बुलेंस में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर ले जाया गया. इस दौरान प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन को अलर्ट रहने के आदेश दे दिए थे. जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. तुरंत हेल्प हेस्क बनाकर चार फोन नंबर 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055 जारी किए गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर शोक जताते हुए घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की.
बसों में आग लगने की बड़ी घटनाएं
- आंध्र प्रदेश में 2013 अक्टूबर में हैदराबाद से 140 किलोमीटर दूर महबूबनगर में हुए बस हादसे में 42 लोगों की मौत हुई थी. हादसा, बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही वॉल्वो बस के एक पुलिया से टकरा जाने के बाद डीजल टैंक फटने से लगी आग से हुआ था.
- महाराष्ट्र में 2022 अक्टूबर में यवतमाल से मुंबई जा रही स्लीपर बस के एक ट्रेलर से टकराने से आग लग गई. हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई.
- हरियाणा में 2023 मई में एक पर्यटक बस में आग लगने से 9 लोगों की जान चली गई और 17 घायल हो गए.
- महाराष्ट्र में 2023 जुलाई में नागपुर से पुणे जा रही एक निजी बस में टायर फटने से आग लग गई थी. आग बस का डीजल टैंक फटने से लगी, जिसमें 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी.










