---विज्ञापन---

राजस्थान

जब मंच पर दिल खोलकर नाची ‘पुलिस वाली’, जयपुर से वायरल हुआ महिला SHO का वीडियो

जयपुर में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर महिला SHO टीनू सोगरवाल का डांस वीडियो वायरल हो गया है। ‘जय जय शिव शंकर’ गाने पर उनका शालीन डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 18, 2025 07:35
Woman SHO dance video viral
Woman SHO dance video viral

Woman SHO Dance Video Viral: हर इंसान की सोच और शौक अलग होते हैं, उसका उसके प्रोफेशन से कोई लेना-देना नहीं होता। अब देखिए न राजस्थान के पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर एक महिला पुलिस वाले ऐसे नाची जैसे कोई प्रोफेशनल डांसर हो। ये मौका था राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस का जब जय-जय शिव शंकर गाने पर महिला पुलिस वाली ने बहुत ही शानदार डांस किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हर कोई उस महिला SHO की तारीफ कर रहा है। बीती रात राजस्थान जिला मुख्यालय पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में टीनू सोगरवाल नाम की महिला पुलिस वाली ने अपनी शानदार प्रस्तुति से ये साबित कर दिया पुलिस वाले भी किसी से कम नहीं हैं।

‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर’ पर किया डांस

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर एसएचओ टीनू सोगरवाल ने ‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर’ गाने पर दिल खोलकर डांस किया। उन्होंने नीले रंग की लाइनों वाली साड़ी पहनी थी, और सोबर तरीके से डांस कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने टीनू की जमकर तारीफ की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब, रो पड़े भक्त, पदयात्रा रुकने से नहीं हुए दर्शन

अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह

टीनू सोगरवाल ने ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता रह गया। वहीं ये डांस सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। टीनू की शानदार परफॉर्मेंस पर उच्च पुलिस अधिकारियों जैसे पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी सहित कई अन्य ने उत्साह बढ़ाया। सभी ने तालियों से टीनू की प्रस्तुति की प्रशंसा की और तारीफ भी की।

लोगों ने की जमकर तारीफ

जैसे ही टीनू सोगरवाल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने भी जमकर तारीफ की और उत्साह बढ़ाया। एक ने लिखा- बहुत सुंदर और बहुत शालीनता भरा नृत्य पेश किया महिला पुलिस अधिकारी ने सराहनीय और प्रशंसनीय हैं। दूसरे ने लिखा- क्यों पुलिस नाच गा नही सकते है। उनकी भी जिंदगी है। तीसरे ने लिखा- डांस तो बढ़िया किया है। किसी ने लिखा- नृत्य का अद्भुत अभिनय हैं। इसी तरह के कई और कमेंट भी आए हैं।

यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा ने मोबाइल को लेकर की थी शॉकिंग भविष्यवाणी, जो होती दिख रही सच

First published on: Apr 18, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें