जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने देश के कई राज्यों में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। दोपहर 12:30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जनता और यात्री शामिल हुए।
25 सितंबर से होगी संचालित
नई वंदे भारत ट्रेनें देश में कनेक्टिविटी में सुधार करने और रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के पीएम मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। रेलवे के अनुसार उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित होगी। इसमें वातानुकूलित श्रेणी के 01 एग्जीक्यूटिव एवं 07 कुर्सीयान डिब्बे होंगे। जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेल सेवा 25 सितंबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें-Rajasthan: स्कूल बस-ट्रक की टक्कर में प्रिंसिपल-छात्रा की मौत, 20 घायल, तीन की हालत गंभीर
सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
उदयपुर-जयपुर (20979) वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जयपुर-उदयपुर वंदे भारत (20980) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। रूट पर ये ट्रेन उदयपुर के राणा प्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर रुकेगी। ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से चलेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी।