Jaipur Suicide Case Update: जयपुर में 9 साल की छात्रा अमायरा के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच CBSE ने की थी, जिसमें खुलासा हुआ कि दिल्ली के शौर्य की तरह अमायरा भी मौखिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकार हुई थी. जांच में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और बाल संरक्षण मामले में स्कूल की प्रतिक्रिया में गंभीर खामियां पाई गईं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल ने CBSE एफिलिएशन बाय लॉज और बच्चों की सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया. चौथी मंजिल से कूदने के बाद मरने वाली चौथी कक्षा की छात्रा लगातार उत्पीड़न का सामना कर रही थी, जिसमें यौन और मौखिक दुर्व्यवहार भी शामिल था. घटना वाले दिन शिक्षिका से 2 बार संपर्क करने के बावजूद उसे काउंसिलर के पास नहीं भेजा गया.










